Sunday, March 25, 2012

Vishist BTC : Prathmik Shikshak Sangh Submitted Memorandum for Inter-District Transfer in UP to Minister



प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौंपा मंत्री को ज्ञापन

सम्भल : विशिष्ट बीटीसी प्राथमिक शिक्षक संघ ने राज्यमंत्री इकबाल महमूद को अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के संबंध में ज्ञापन सौंपा व ऐच्छिक जनपद में जल्द स्थानांतरण की मांग की। इस दौरान आघा प्रसाद, अविनाश, सर्वेश यादव, धर्मेद्र, जोगेंद्र, मान सिंह, रज्जन, अरविंद, अशोक सिंह, प्रदीप अनूप, राजकुमार, दीपांजलि, आंचल त्यागी, अनुराधा, नूतन, करुन चौहान, रवि, पुष्पेंद्र आदि रहे।



News : Jagran (25.3.12)

No comments:

Post a Comment