उन्नाव,
जागरण संवाददाता : हाल ही में नियुक्ति की मांग कर प्रदर्शन कर रहे
यूपीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर लखनऊ में हुए बर्बर लाठीचार्ज
और भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाये जाने के विरोध में मंगलवार टीईटी उत्तीर्ण
छात्रों द्वारा निराला उद्यान में एक दिवसीय अनशन व धरना दिया गया। इस बीच
अभ्यर्थियों ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए नियुक्ति प्रक्रिया को
बहाल किये जाने की मांग की है।
मंगलवार यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अभ्यर्थियों ने
प्रदेश सरकार के निर्णय के विरोध स्वरूप एक दिवसीय अनशन व धरना दिया। इसकी
अगुवाई कर रहे अमित त्रिपाठी ने कहा कि 20 मार्च को शांतिपूर्वक प्रदर्शन
कर रहे निर्दोष टीईटी अभ्यर्थियों के साथ पुलिस ने बर्बरता पूर्वक व्यवहार
किया। प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह इस घटना के दोषी अधिकारियों के विरूद्ध
तत्काल कार्रवाई करे। वैसे भी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर सरकार द्वारा
लगायी गई रोक को तत्काल हटाया जाये ताकि अभ्यर्थियों को मानसिक, आर्थिक और
शारीरिक शोषण का सामना न करना पड़े। वहीं शिक्षकों की भर्ती भी केवल टीईटी
मेरिट के आधार पर ही की जाये क्यों कि प्रदेश में विभिन्न बोर्ड से
उत्तीर्ण छात्रों की मेरिट भी भिन्न होती है इससे मूल्यांकन प्रक्रिया में
जमीन आसमान का अंतर आ जाता है।
अनशन का संचालन कर रहे अतुल तिवारी ने सरकार के मौजूदा रवैये को टीईटी
उत्तीर्ण छात्र विरोधी करार देते हुए कहा कि हम सभी को इसके खिलाफ आंदोलन
चलाना होगा यह आंदोलन न्याय मिलने तक जारी रहेगा। इस मौके पर राकेश शुक्ल, जितेंद्र विश्वकर्मा, देवेंद्र सिंह, मनोज गुप्ता,
संध्या, किरन, मो. निजाम, अजय पोरवाल, अतुल गिरी, मनमोहन तिवारी आदि मौजूद
रहे।
News : Jagran (27.3.12)
टीईटी मेरिट पर नहीं होगी शिक्षकों की भर्ती
(UPTET : Teachers Selection NOT Through TET Merit )
See News :
माया सरकार -भर्ती के लिए मानक बदल दिया
सचिव बेसिक शिक्षा सुशील कुमार ने मंगलवार को विभागीय अधिकारियों के साथ पहली बैठक में इस संबंध में निर्देश दे दिया है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी अनिवार्य किया है। एनसीटीई की 23 अगस्त, 2010 को जारी अधिसूचना में स्पष्ट कहा गया है कि यह पात्रता परीक्षा होगी। इसे पास करने वाला ही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकता है, लेकिन मायावती सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती के लिए मानक ही बदल दिया।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरफ्तार किए गए
News : Amar Ujala (28.3.12)
**************
(UPTET : Teachers Selection NOT Through TET Merit )
Recruitment on the basis of TET Merit is a valid reason ( A Valid Ground as per NCTE Guidelines, Government Order). But if process changes in Middle then it can be a Big Shock to Merit
Holder Candidates. How many candidates jailed, proved to
culprit/convicted ?
Even a case is running in court, It is a fault of system ,
Who issued such advertisement and play with the life of candidates. Only
culprit / convicted / guilty should be punished. TET Merit a equal
chance for every candidates to perform on a common platform and
eliminates Nakal Mafia System , Bogus University, Disparity among
different boards/universities.
See News :
यूपी में
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए मायावती सरकार
द्वारा किए गए एक महत्वपूर्ण निर्णय को पलटने की तैयारी है। इन स्कूलों
में शिक्षकों की भर्ती शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) मेरिट के आधार पर न
करके शैक्षणिक मेरिट के आधार पर पूर्व की तरह ही की जाएगी। इसके लिए उत्तर
प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली को संशोधित किया जाएगा।
माया सरकार -भर्ती के लिए मानक बदल दिया
सचिव बेसिक शिक्षा सुशील कुमार ने मंगलवार को विभागीय अधिकारियों के साथ पहली बैठक में इस संबंध में निर्देश दे दिया है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी अनिवार्य किया है। एनसीटीई की 23 अगस्त, 2010 को जारी अधिसूचना में स्पष्ट कहा गया है कि यह पात्रता परीक्षा होगी। इसे पास करने वाला ही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकता है, लेकिन मायावती सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती के लिए मानक ही बदल दिया।
(NCTE Clearly specify Weightage of TET
Marks in Selection, KVS, Rajasthan Teacher Recruitment, SSA Chandigarh
also taken a weightage of TET Marks )
माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरफ्तार किए गए
उत्तर प्रदेश
बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली में शिक्षकों की भर्ती टीईटी मेरिट के
आधार पर करने की व्यवस्था कर दी गई। टीईटी में पात्रता के स्थान पर अर्हता
किए जाने के बाद हुई धांधली के चलते माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन
गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं। सचिव बेसिक शिक्षा ने मंगलवार को
अधिकारियों के साथ बैठक में सबसे पहले समीक्षा के दौरान टीईटी और शिक्षकों
की भर्ती के बारे में जानकारी प्राप्त की।
People don't know - How many allegations proved on Sanjay Mohan, And
after that what happens with culprit candidates / convicted persons.
इस पर उन्होंने निर्देश दिया कि पात्रता को अर्हता किया जाना गलत है। टीईटी
पात्रता परीक्षा है। इसलिए शिक्षकों की भर्ती शैक्षणिक मेरिट के आधार पर
ही पूर्व की तरह की जाए। इसके लिए बेसिक शिक्षा निदेशालय से नियमावली में
संशोधन का प्रस्ताव बनाकर भेजने को भी कहा है। शिक्षकों की भर्ती के संबंध
में निर्देश दिया है कि हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद आगे की कार्रवाई की
जाएगी।
**************
See A supreme court verdict on this BLOG
- Which turn down State Government corrigendum / advertisement. Which
gives advatnage to guest teachers and supreme court found it
inappropriate.And it simply helps to make permanent such guest teachers.
It looks Selection may be suspended for a long time.
No comments:
Post a Comment