Tuesday, March 27, 2012


अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा 
(UPTET : Candidates Condemned Lathicharge ) 
एक दिवसीय अनशन पर बैठे टीईटी उत्तीर्ण संघ मोर्चा अहरौला इकाई के पदाधिकारी तथा (नीचे) टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक को संबोधित करते अनिल वर्मा 
आजमगढ़। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में हुई। इसमें लखनऊ में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे 20 हजार टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक की गई लाठीचार्ज की निंदा की गई। साथ ही सपा सरकार से जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ कराने की मांग की। जिलाध्यक्ष आजाद यादव ने कहा कि पिछली सरकार ने समय से हम सभी अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया को संपन्न करके हमारे साथ जो धोखा किया है वह यह सरकार नहीं करेगी, हमें इस सरकार से काफी उम्मीदें है कि हम सभी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के हित और परिश्रम को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करेगी। बैठक को अनिल वर्मा, सुरेंद्र कुमार आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर उमेश वर्मा, दिनेश यादव, प्रेमचंद, चंद्रभान, नरेंद्र कुमार, अजय सिंह, रूबी, रूपम राय, बृजराज, सूबेदार यादव, शिवधन यादव, राजेश कुमार, अजेंद्र कुमार, संपूर्णानंद राय, कमलाकर राय, राहुल राय, प्रवीण राय, सौरभ सिंह पटेल, प्रमोद कुमार विश्वकर्मा, अनूप कुमार विश्वकर्मा, संजय मौर्य, रवींद्र यादव, विनोद कुमार, हरिश्चंद्र, विरेंद्र कुमार मौर्य, जनार्दन मौर्य, भैरवनाथ यादव, संजीव कुमार यादव, पुष्पेंद्र कुमार यादव, सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव, पवन गौतम, अभिषेक राय, अजय दूबे आदि उपस्थित थे।


News : Amar Ujala (26.3.12)

लाठीचार्ज के विरोध में अनशन - टीईटी अभ्यर्थियों ने जल्द नियुक्ति की मांग की 

(UPTET : Agitation /Anshan against Lathicharge, TET Candidates Demanded early recruitment )
अहरौला। लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज और नियुक्ति की मांग को लेकर रविवार को टीईटी उत्तीर्ण संघ मोर्चा अहरौला इकाई के बैनर तले अभ्यर्थियाें ने बीआरसी कार्यालय अहरौला में एक दिवसीय अनशन पर बैठे। इस दौरान टीईटी संघर्ष मोर्चा इकाई अहरौला के पदाधिकारियों का चुनाव भी संपन्न हुआ।
संघर्ष समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने शिक्षा के राजनीतिकरण तथा शिक्षा के गिरते स्तर पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि पहले राजनीति और दोषों से परे गुरुकुल की शिक्षा होती थी। लेकिन आज शिक्षा का राजनीतिकरण हो गया है। संस्कार और नैतिकता से शिक्षा की दूरी बढ़ने लगी है। उन्होंने टीईटी अभ्यर्थियों की नियुक्ति होने तक लड़ाई जारी रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नवंबर 2011 में शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी परीक्षा कराई गई। इस क्रम में 72000 शिक्षक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। विभिन्न कारणों का हवाला देकर भर्ती प्रक्रिया अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया। इस भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र ही शुरू करने की मांग की साथ ही लखनऊ में शिक्षकों पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठीचार्ज की निंदा की। इस अवसर पर संरक्षक रामसागर यादव, उपाध्यक्ष रवींद्र कुमार, कृष्ण कुमार सिंह, लालजीत चौहान, केशमान प्रजापति, महासचिव पंकज यादव, रसल रघुवंशी, प्रवक्ता जितेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष दीपक गिरी, मीडिया प्रभारी बालचंद्र प्रजापति, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुनीता मौर्य, मुख्य सचेतक सर्वेश यादव, समन्वयक अमरेज कुमार और विनोद निषाद उपस्थित थे।

News : Amar Ujala (26.3.12)

मेरिट पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग 

(UPTET Palhana  : Candidates Demanded TET Cancellation )

Today everywhere news papers filled with TET related News esp. Demanding - Recruitment on the basis of TET Merit ( A Valid Ground as per NCTE Guidelines , Government Order) Somewhere - Candidates demanding Acadmic based Merit ( But Are they oppose NCTE Guideline,Where it is specified clearly weightage of TET marks in selection, Oppose KVS selection where cut-off on CTET Markrs decided later, Similarly in Rajasthan Grade -III Teacher Recruitment, Advt. published in SSA Chandigarh giving 50 % weightage of CTET / TET Marks ) Is it easily possible to fulfill their demands ? If they demand to punish only culprits / culprit candidate, then it can be a reason.

 See News :
पल्हना। बीएड बेरोजगारों ने रविवार को प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में प्रदर्शन किया। इसमें बीएड बेरोजगारों ने प्रदेश सरकार से टीईटी परीक्षा रद कर मेरिट के आधार पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। बीएड बेरोजगार राजदेव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में टीईटी परीक्षा में चपरासी से लेकर निदेशक तक भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए। कहा कि जब बीएड प्रवेश परीक्षा हम पास कर सकते हैं तो बीएड बेरोजगारों को टीईटी परीक्षा लाकर क्यों भ्रमित किया जा रहा है। जल्द से जल्द बीएड बेरोजगारों की नियुक्ति मेरिट के आधार पर नहीं होती है तो हम बीएड बेरोजगार सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन के लिए तैयार हैं। इस मौके प्रमोद सरोज, अरून सिंह, अजय, बबलू राम, अशोक मौर्य, राजकुमार यादव, सुनील राम, मीनू सिंह, नरेंद्र मौर्य, संजीत सरोज आदि उपस्थित थे।


भर्ती प्रक्रिया को भेजा ज्ञापन
मुरादाबाद। यूपी टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया आरंभ कराने की मांग की है। इन्होंने बीएड डिग्री धारकों की प्राइमरी स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कराने का मुद्दा भी उठाया है।


News : Amar Ujala (26.3.12)
राज्‍यमंत्री से मिले टीईटी छात्र
(UPTET : TET Candidates Meet with State Minister ) 
•मेरिट के आधार पर नियुक्ति का अनुरोध
 •टीईटी परीक्षा निरस्त नहीं करने की मांग
संभल। उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा संभल के युवाओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और कारागार राज्यमंत्री को सौंपकर अपनी मांगे पूरी किए जाने का अनुरोध किया।
उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा संभल के टीईटी उत्तीर्ण छात्र रविवार को प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और कारागार राज्यमंत्री इकबाल महमूद के आवास पर पहुंचे। यहां उन्हें अपनी मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें टीईटी मेरिट को आधार मानकर नियुक्तियां देने, टीईटी परीक्षा का पाठ्यक्रम सभी अभ्यर्थियों के लिए एक समान लागू करने, परीक्षा की तैयारी के लिए सभी को एक समान अवसर देने, उत्तर पुुस्तिकाओं का एक समान और एक जगह मूल्यांकन कराने, एनआईटीई द्वारा सुयोग्य शिक्षक नियुक्ति के लिए सीटीईटी, टीईटी जैसे कदम की महत्ता को ध्यान में रखते हुए मेरिट के आधार पर नियुक्ति देने की मांग की गई। इसके साथ ही टीईटी परीक्षा को निरस्त नहीं करने का अनुरोध किया है। उन्होंने राज्यमंत्री से कहा कि प्रदेश के नए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बड़ी उम्मीदें हैं। नौजवानों की बेहतरी के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में अनेकों घोषणाएं की है। जिन पर अमल के लिए नए सीएम ने कैबिनेट की बैठक में कई घोषणाएं की है। आने वाले समय में जिनेक पूरा होने की आस है। ज्ञापन सौंपने वालों में जावेद अख्तर, अफजल हुसैन, फहीम बाबू, अभिषेक गुप्ता, रिजवान आलम, दानिश अली, महफूज हुसैन, हिलाल, आलम, तालिब, गुलाम साबिर, अनेकपाल, मीरा कुमारी, जियाउद्दीन, गुफरान असद आदि शामिल थे।

News : Amar Ujala (26.3.12)

No comments:

Post a Comment