Sunday, March 25, 2012

UPTET : Rumours / Misleading Stories making TET candidate's future in dark



भ्रामक ख़बरों ने परिश्रमी टीईटी अभ्यर्थियो के भविष्य को दांव पर लगा !!!!!


       कुछ स्वार्थी तत्व अपनी रोटियां सेकने के लिए - टीईटी को निरस्त करने में जुटे हुए हैं, उन्हें इस

से कोई मतलब नहीं की - ईमानदार टीईटी अभ्यर्थी जिनकी संख्या लाखों में है, उनको न्याय मिले | 
अभी तक किसी का आरोप भी साबित नहीं हुआ , कितने अभ्यर्थी धांधली में लिप्त पाए गए उसकी
कोई जानकारी नहीं | कुछ लोग कहते हैं की टीईटी सिर्फ पात्रता परीक्षा है तो क्यों नहीं वे केवीएस
भर्ती, एसएसए चंडीगढ़ के विज्ञापन को निरस्त करने की मांग करते हैं, वे क्यूँ नहीं कहते हैं- एन सी
टी ई अपने गाइड लाइन / नोटीफिकेसन को निरस्त करे , जहाँ साफ़ शब्दों में लिखा हुआ है - टीईटी 
मार्क्स को भर्ती / मेरिट में उपयोग किया जाये |  आये दिन किसी न किसी न्यूज़पेपर में खबर छपती 
की भर्ती के नियमो को बदल दिया जायेगा , टीईटी निरस्त कर दी जायेगी टीईटी सिर्फ पात्रता का
अधिकार है न की चयन का कुछ गलत लोग , गुमराह करने वाले तत्व इसका फायदा उठाने की 
कोशिश करने मैं लगे हैं कुछ लोगों ने कोर्ट में अकारण , गैर जरूरी मुद्दों पर अड़ंगे बाजी लगा रखी है,
भर्ती किसी विज्ञापन जैसे कारण पर रूकी है , न की धांधली पर | पता नहीं ऐसे मुद्दे कितने महत्वपूर्ण
है अगर यह लाखों करोड़ों लोगों से जुड़ा मामला है बेचारे परिश्रमी टीईटी अभ्यर्थियो की मानसिक
वेदना इनको दिखाई नहीं देती जिन्होंने सारे नियम कानूनों के साथ भर्ती की सभी शर्तों को पूरा
किया, उनका दर्द दिखाई नहीं देता - कैसे लाइनों में लग कर फार्म भरा , कई जिलों में ५०० रूपए की
फीस के साथ आवेदन किया |
बेरोजगारी में ये एक बहुत बड़ा दर्द है |
समाज में भ्रम की स्थिति पैदा करना और परिश्रमी अभ्यर्थियो के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बहुत गलत है 


 Media should heard all type of peoples, And it is NOT wrong to publish all kind of NEWS. But some
 selfish / misleading persons use it for thier own profit. Many UPTET candidate's are already stressed
 and gets hurt, when they see such kind of NEWS.

No comments:

Post a Comment