शिक्षक नियुक्ति से रोक हटाएं( UPTET : Remove hurdeles in Recruitment of TET Candidates )
रामपुर। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने जुलूस निकाल कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। टीईटी पास युवा शनिवार को अंबेडकर पार्क में एकत्र हुए। उन्होंने पिछले दिनों विधानसभा के सामने किए गए लाठीचार्ज की निंदा की। बाद में जुलूस के रूप के में वे कलक्ट्रेट पहुंचे और नारेबाजी की। उनका कहना था कि शिक्षक नियुक्ति पर लगी रोक हटाई जाए। उन्हें जल्द नौकरी दी जानी चाहिए। मैरिट के आधार पर चयन किया जाए, जिससे उनके परिवारों से आर्थिक संकट हट सके। प्रदर्शन करने वालों में उमेश सिंह, राहुल सक्सेना, धीरेन्द्र, महेन्द्र, गुरपाल, सलीम, मुर्तजा, हरीश, नरेन्द्र, बीना, रति, भारती, अल्पना, रोजी आदि शामिल रहे।
News : Jagran (24.3.12)
रामपुर। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने जुलूस निकाल कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। टीईटी पास युवा शनिवार को अंबेडकर पार्क में एकत्र हुए। उन्होंने पिछले दिनों विधानसभा के सामने किए गए लाठीचार्ज की निंदा की। बाद में जुलूस के रूप के में वे कलक्ट्रेट पहुंचे और नारेबाजी की। उनका कहना था कि शिक्षक नियुक्ति पर लगी रोक हटाई जाए। उन्हें जल्द नौकरी दी जानी चाहिए। मैरिट के आधार पर चयन किया जाए, जिससे उनके परिवारों से आर्थिक संकट हट सके। प्रदर्शन करने वालों में उमेश सिंह, राहुल सक्सेना, धीरेन्द्र, महेन्द्र, गुरपाल, सलीम, मुर्तजा, हरीश, नरेन्द्र, बीना, रति, भारती, अल्पना, रोजी आदि शामिल रहे।
News : Jagran (24.3.12)
No comments:
Post a Comment