Tuesday, March 27, 2012
UPTET : New Date for hearing : 05 April 2012 (Likely ) regarding Stay on PRT Teachers Selection in UP
News : Amar Ujala (27.03.2012)
News : Amar Ujala (27.03.2012)
UPTET : New Date for hearing : 05 April 2012 (Likely ) regarding Stay on PRT Teachers Selection in UP
Pending
| |
Writ - A : 76039 of 2011 [Varanasi]
| |
Petitioner:
|
YADAV KAPILDEV LAL BAHADUR
|
Respondent:
|
STATE OF U.P. & OTHERS
|
Counsel (Pet.):
|
ALOK KUMAR YADAV
|
Counsel (Res.):
|
C.S.C.
|
Category:
|
Service-Writ Petitions Relating To Primary Education (teaching Staff) (single Bench)-Appointment
|
Date of Filing:
|
21/12/2011
|
Last Listed on:
|
22/03/2012 in Court No. 33
|
Next Listing Date (Likely):
|
05/04/2012
|
(For more details, confirm from relevant authority, authentic copy).
Source : http://allahabadhighcourt.in/casestatus/caseDetailA.jsp?type=WRIA&num=76039&year=2011
UPTET : राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
(महमूदाबाद में एसडीएम को ज्ञापन सौंपते टीईटी छात्र)
News : Amar Ujala (27.03.2012)
(महमूदाबाद में एसडीएम को ज्ञापन सौंपते टीईटी छात्र)
रामपुरमथुरा। खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में रविवार को प्रदेश के
राज्यमंत्री रामपाल राजवंशी व सपा विधायक महेद्र सिंह झीन बाबू का स्वागत
व अभिनंदन किया गया। राज्यमंत्री ने कहा, बसपा सरकार के कुशासन से जनता ऊब
चुकी थी। इसके चलते उसका सूपड़ा साफ हो गया। पूर्ण बहुमत से बनी सपा सरकार
अपने वायदों को समय से पूरा करेगी। प्रदेश सरकार ने मौजूदा समय में शासन
एवं प्रशासनिक अधिकारियों को जनता के हितों के लिए कार्य करने के आदेश दे
दिए गए हैं।
होली मिलन समारोह में टीईटी संघर्ष मोर्चा द्वारा प्रदेश के खाद्य, रसद एवं
कारागार राज्यमंत्री रामपाल राजवंशी व क्षेत्रीय विधायक महेंद्र कुमार
सिंह झीन बाबू का स्वागत संघ के सदस्य महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा
माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद टीईटी संघर्ष मोर्चा द्वारा प्राथमिक
विद्यालयों में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा सहायक अध्यापकों के पदों पर टीईटी
उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती की मांग सहित विभिन्न बिंदुओं को लेकर
ज्ञापन दिया गया। इस दौरान साकेंद्र प्रताप सिंह, राजू सिंह, उमेश, बबलू
मौर्य, चरन सिंह, दिनेश सिंह, गुड्डू शर्मा, मेराज अहमद, शिव बालक यादव,
वीरेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।
News : Amar Ujala (27.03.2012)
UPTET Hardoi : गुरुजी बनने को भूखे रहे अभ्यर्थी
•विकास भवन के परिसर में भूख हड़ताल पर बैठे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी
News : Amar Ujala (27.03.2012)
•विकास भवन के परिसर में भूख हड़ताल पर बैठे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी
हरदोई। शिक्षक बनने का सपना लेकर एक बार फिर से सोमवार को विकास भवन के
प्रांगण में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी दिखाई दिए। अपनी मांगों की ओर ध्यान
आकर्षित करवाने को सैकड़ों अभ्यर्थियों ने भूख हड़ताल रखी। इसके बाद सीएम
को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
टीईटी
उत्तीर्ण संघ मोर्चा के बैनर तले जुटे उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को संबोधित
करते हुए जिलाध्यक्ष अवनीश यादव ने कहा कि मोर्चे द्वारा लंबित प्रशिक्षु
शिक्षक चयन प्रक्रिया में जो आचार संहिता लागू होने से हाईकोर्ट के
आदेशानुसार जो रोक लगा दी गई थी, उसे पुन: शुरू कराकर उत्तीर्ण अभ्यर्थी जो
पात्र हैं, उनको शिक्षक बनने का अधिकार देने की मांग की जा रही है।
उन्होंने कहा कि कुछ अराजकतत्व व अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों द्वारा द्वेष
भावना ने प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाया, इसलिए मोर्चे मांग करता है कि
शासनादेशों की अवमानना करने वालों को दंडित किया जाए और इस प्रक्रिया में
जो भी दोषी पाए जाएं उनको कठोर दंड दिया जाए।
जिससे भविष्य में कोई भी अभ्यर्थी, अधिकारी व कर्मचारी ऐसी परीक्षाओं के
साथ छेड़खानी करने की हिम्मत न कर सके। उपाध्यक्ष तारीक शफी खां ने कहा कि
यदि किसी भी तरह से यह परीक्षा निरस्त की जाती है, तो दोषियों का हौसला और
बढ़ जाएगा और सपने संजोए बैठे अभ्यर्थियों को मानसिक आघात पहुंचेगा। इसके
बाद भूख हड़ताल में शामिल अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन
सिटी मजिस्ट्रेट लालमणि मिश्रा को सौंपकर जल्द से जल्द भर्ती कराने की
मांग की। ज्ञापन में शासनादेश में कोई भी परिवर्तन न करते हुए और जल्द
विज्ञप्ति के अनुसार व एनसीटीई द्वारा दिए गए दो माह के समय के तहत चयन
पूरा करने की मांग की गई। इस मौके पर विपिन चंद्र , पिंकल यादव, कुलदीप कुमार शुक्ल, अरुण कुमार
बाजपेई, हृदेश श्रीवास्तव, खुशबू श्रीवास्तव, देवेश सिंह, सविता, वीरभद्र,
अनिल पांडे, प्रवीन सिंह आदि मौजूद थे।
सपने संजोने वाले बोले
‘सीएम अखिलेश यादव के हर निर्णय युवाओं के हित में ही लिए गए हैं। पूरी
उम्मीद है कि टीईटी के मुद्दे पर भी उनका निर्णय युवाओं के पक्ष में ही
होगा।- हृदेश श्रीवास्तव
‘टीईटी की परीक्षा में भ्रष्टाचार पनपने का हवाला देकर पूरी तरह से निरस्त
कर दिया गया तो इससे प्रक्रिया में अराजकता फैलाने वालों के हौसले बढ़ेंगे।
कोई भी निर्णय लेते समय इसका ध्यान रखा जाए।’
-खुशबू श्रीवास्तव
‘शिक्षक भर्ती में टीईटी के अंकों को ही आधार बनाया जाए। यदि कोई ऐसा
निर्णय लिया जा रहा हो कि सिर्फ इसे पात्रता रखा जाए तो यह न्याय संगत नहीं
होगा। टीईटी के नंबरों का वेटेज अभ्यर्थियों को मिलना ही चाहिए- देवेश
सिंह।
News : Amar Ujala (27.03.2012)
UPTET : नौकरी के लिए किया प्रदर्शन
•टीईटी पास अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना
News : Amar Ujala (27.03.2012)
•टीईटी पास अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना
इटावा। भर्ती प्रक्रिया शुरू न होने से खफा टीईटी पास अभ्यर्थियों ने
सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित वटवृक्ष के नीचे प्रदर्शन किया। उप्र शिक्षक
पात्रता परीक्षा संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एकत्रित हुए अभ्यर्थियों ने
अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को
ज्ञापन भेजा।
धरने के दौरान उनका कहना था कि प्रदेश के पांच लाख छात्रों का भविष्य टीईटी
परीक्षा से जुड़ा है। सरकार को परीक्षा किसी भी दशा में निरस्त नहीं करनी
चाहिए। उनका कहना रहा कि टीईटी प्रवेश परीक्षा फार्म के आवेदन से लेकर अब
तक प्रत्येक अभ्यर्थी बीस हजार या उससे अधिक की धनराशि खर्च कर चुका है।
प्रक्रिया में हो रही देरी से अभ्यर्थी तनाव में हैं। इस दौरान मांगों को
लेकर जमकर नारेबाजी की गई। बाद में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को
ज्ञापन भेजा गया जिसमें परीक्षा निरस्त न करके जल्द से जल्द भर्ती
प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की गई। धरने में वैभव सिंह यादव, अनुज कुमार,
वीर बहादुर, मनोज कुमार, आशू गुप्ता, रामजी शर्मा, राहुल यादव,
सत्यप्रकाश, रामवीर, मो. इमरान अंसारी, विनय, परवेज आलम आदि मौजूद रहे।
मांगों को लेकर प्रदर्शन करते टीईटी पास अभ्यर्थी।
News : Amar Ujala (27.03.2012)
BTC : बीटीसी पास बेरोजगारों ने सीएम से लगाई गुहार
2004 बैच के प्रशिक्षितों की अब तक तैनाती नहीं
News : Amar Ujala (27.03.2012)
2004 बैच के प्रशिक्षितों की अब तक तैनाती नहीं
बस्ती। 2004 में बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन
भेज प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर तैनात करने की मांग की है।
प्रशिक्षितों का कहना है कि टीईटी उत्तीर्ण करने के बाद भी पूर्व बीएसए ने
उनकी तैनाती नहीं की।
सपा की सरकार से 2004 में बीटीसी प्रशिक्षितों को भी नौकरी की आस जगी है।
जिले के दर्जनों बीटीसी बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज जल्द से
जल्द सहायक अध्यापक बनाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि 2004
में ट्रेनिंग के लिए उनका चयन किया गया, लेकिन उच्च न्यायालय से स्टे आर्डर
निर्गत होने के कारण मामला लंबित हो गया। 2009-11 में उनको दो साल का
प्रशिक्षण कराया गया। प्रथम बैच की नियुक्ति आदेश जुलाई में दिया गया। जबकि
दूसरे के लिए कहा गया कि टीईटी पास करने के बाद तैनाती मिलेगी। नवंबर 11
में इसे पास करने के बाद भी तत्कालीन बीएसए देवी सहाय तिवारी ने तैनात नहीं
किया। अब जबकि सपा की सरकार बन चुकी है और बीएसए भी हटाए जा चुके हैं,
बेरोजगारों को शीघ्र प्राथमिक स्कूलों में तैनात किया जाए। ज्ञापन देने
वालों में आलोक नाथ वर्मा, नीलेश कन्नौजिया, अभिलाषा, अनुराधा, शिखा
श्रीवास्तव, विजय लक्ष्मी, अनूप कुमार, राकेश, सतीश चंद्र, मनोज चौधरी,
कुलदीप त्रिपाठी आदि शामिल हैं।
News : Amar Ujala (27.03.2012)
UPTET : टीईटी मेरिट से भर्ती की मांग
News : Amar Ujala (27.03.2012)
इलाहाबाद।
उप्र टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा की चंद्रशेखर आजाद पार्क में
सोमवार को हुई बैठक में टीईटी मेरिट के आधार पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती
की मांग की गई। प्रतियोगी भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द स्पष्ट करने
तथा टीईटी मामले की जांच कराने और दोषियों को दंडित करने की भी मांग कर रहे
थे। बैठक में लखनऊ में आंदोलन के दौरान हुई लाठीचार्ज की भी निंदा की गई।
उनका कहना था कि यदि मंगलवार को उनकी मांग पर फैसला नहीं हुआ तो पूरे
प्रदेश में आंदोलन चलाया जाएगा। बैठक में विवेकानंद, रामपूजन तिवारी,
सुरेशमणि त्रिपाठी, अभिषेक सिंह, संजय, दीनदयाल, आरबी सिंह, आरसी तिवारी,
आलोक, राजकुमार, एलिशा प्रकाश, सुल्तान आदि मौजूद रहे। इसी को लेकर टीईटी
उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की 29 मार्च को 10 बजे आजाद पार्क में सभा की
घोषणा की गई है।
UPTET : टीईटी अभ्यर्थी मुख्यमंत्री को देंगे पत्रक
News : Amar Ujala (27.03.2012)
जौनपुर। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने सोमवार को टीडी कालेज के मारुति
मंदिर परिसर में बैठक कर 28 मार्च को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की
मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। बैठक में कहा
गया कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा टीईटी परीक्षा में संशोधन के नाम पर
अनियमितता बरती गई। सरकार से यह उम्मीद है कि वह टीईटी अभ्यर्थियाें को
उनका हक जरूर दिलाएगी। सभी टीईटी पास अभ्यर्थियों से अपील की गई कि 28
मार्च को लखनऊ पहुंचे। झूलेलाल पार्क में इकट्ठा होकर मोर्चे को सफल बनाने
में अपना सहयोग दें। बैठक में संघर्ष मोर्चा के सदस्य अरविंद यादव, बृजेश
पांडेय, बृजेश कुमार गुप्ता, संदीप सिंह, ध्रुवनंद यादव, प्रदीप यादव, पंकज
पांडेय, प्रमोद मौर्य, सत्यम गुप्ता, अजय त्रिपाठी, सुरेंद्र यादव, बबिता
सिंह, निकेता त्रिपाठी, रूबी मिश्रा आदि उपस्थित
News : Amar Ujala (27.03.2012)
UPTET : लाठीचार्ज की निंदा
News : Amar Ujala (27.03.2012)
दुल्लहपुर। टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार संगठन दुल्लहपुर की बैठक शिव मंदिर पर
हुई। इसमें लखनऊ में शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज
की निंदा की गई। वक्ताओं ने कहा कि निर्दोष लोगों को इस तरह से सताया जाना
बहुत अमानवीय कार्य है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री से मांग की गई कि भरती
प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी रखें। तय किया गया कि अगली बैठक पहली
अप्रैल को होगी। इस मौके पर तहसीलदार पांडेय, प्रभात, प्रभाकर, मनोज,
फूलचंद, सुरेश, अनिल, रामविलास आदि ने विचार व्यक्त किया
News : Amar Ujala (27.03.2012)
UPTET : मंत्री को सौंपा ज्ञापन
News : Amar Ujala (27.03.2012)
गोरिया बाजार। टीईटी संघर्ष मोर्चा गोपालपुर इकाई ने राज्यमंत्री बेसिक
शिक्षा बाल विकास और पुष्टाहार वसीम अहमद को ज्ञापन सौंप शिक्षक भर्ती
पक्रिया अतिशीघ्र पूर्व विज्ञापन के आधार पर संपन्न कराए जाने की मांग की।
इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद यादव, हूबेदार यादव, बेबी, आजाद यादव, विनय
कुमार, आलमगीर, फिरोज आलम, हीरा यादव, रवींद्र यादव, कमलेश यादव, भीमसेन,
भूपेंद्र, सुशील, प्रवेश कुमार सिंह, अरूण दूबे, चंद्रभान, ऋषिकेश, सुनील
जायसवाल, नीमा जायसवाल, अंजना जायसवाल, सलोनी विश्वकर्मा, पार्वती मौर्या,
गणेश मौर्य, आशीष, विजय कुमार यादव, सत्यप्रकाश, सुरेश चौबे, सुशील गौतम
आदि उपस्थित थे
News : Amar Ujala (27.03.2012)
UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों में आक्रोश
News : Amar Ujala (27.03.2012)
अहरौला।
टीईटी मोर्चा ब्लाक अहरौला के नेतृत्व में रविवार को एक दिवसीय धरने का
आयोजन ब्लाक पर किया गया लेकिन किसी अधिकारी के धरना स्थल पर न पहुंचने पर
आक्रोश दिखा। टीईटी अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि सरकार ने भर्ती के लिए
जल्द कदम नहीं उठाया तो आर-पार की लड़ाई के लिए हम तैयार हैं। धरने में
रजत रघुबंशी,राहुल रघुबंशी, जितेंद्र यादव ,रविंद्र कुमार आदि रहे।
News : Amar Ujala (27.03.2012)
UPTET : टीईटी पास अभ्यर्थियों का प्रदर्शन 30 को
News : Amar Ujala (27.03.2012)
संभल(भीमनगर)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की
बैठक में 30 मार्च को लखनऊ में प्रस्तावित धरना प्रदर्शन सफल बनाने के लिए
अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ चलने का आह्वान किया गया।
नगर में संपन्न टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बीएड
बेरोजगार टीईटी परीक्षा पास करने के बाद भी नौकरी के इंतजार में हैं। शीघ्र
ही नियुक्ति की मांग को लेकर टीईटी पास अभ्यर्थी 30 मार्च को लखनऊ में
धरना देगें। जिसमें भीमनगर से मोर्चा की ओर से बेरोजगार लखनऊ जाएंगे। इस
संबंध में 27 मार्च को मोहल्ला कोटपूर्वी के रामलीला मैदान में सायं तीन
बजे से बैठक बुलाई गई है। जिसमें लखनऊ जाने वाले सभी लोग समय से पहुंच
जाएं। इसमें रामवीर सिंह, सुभाष गौतम, राजकुमार, महिपाल सिंह, परमवीर सिंह,
हुकुमसिंह, महेंद्रपाल सिंह, राजपाल सिंह, दिनेश कुमार, पुष्पेंद्र अजीत
कुमार, राहुल सक्सेना, रीनू, दानिश शामिल थे।
News : Amar Ujala (27.03.2012)
UPTET Mujaffarpur : यूपीटीईटी उत्तीर्ण छात्रों की 28 को बैठक
News : Amar Ujala (27.03.2012)
मुजफ्फरनगर। यूपीटीईटी उत्तीर्ण छात्रों की बैठक 28 मार्च को होगी। वरिष्ठ
अध्यक्ष बलकेश चौधरी और अध्यक्ष संजय राजपूत ने बताया कि बैठक कंपनी बाग
में प्रात: 10 बजे होगी। अधिकारों की लड़ाई के लिए टीईटी उत्तीर्ण छात्रों
को बैठक में जरूर आना चाहिए।
News : Amar Ujala (27.03.2012)
UPTET : प्रदर्शन 30 को
News : Amar Ujala (27.03.2012)
संभल(भीमनगर)। नगर में संपन्न टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में वक्ताओं ने
कहा कि बीएड बेरोजगार टीईटी परीक्षा पास करने के बाद भी नौकरी के इंतजार
में हैं। शीघ्र ही नियुक्ति की मांग को लेकर टीईटी पास अभ्यर्थी 30 मार्च
को लखनऊ में धरना देगें। जिसमें भीमनगर से मोर्चा की ओर से बेरोजगार लखनऊ
जाएंगे। इस संबंध में 27 मार्च को मोहल्ला कोटपूर्वी के रामलीला मैदान में
सायं तीन बजे से बैठक बुलाई गई है।
जिसमें लखनऊ जाने वाले सभी लोग समय से पहुंच जाएं। इसमें रामवीर सिंह,
सुभाष गौतम, राजकुमार, महिपाल सिंह, परमवीर सिंह, हुकुमसिंह, महेंद्रपाल
सिंह, राजपाल सिंह, दिनेश कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, राहुल सिंह, अजीत आदि
मौजूद रहे।
राहुल सक्सेना, रीनू, विनीत कुमार, दानिश शामिल थे।
News : Amar Ujala (27.03.2012)
UPTET : विज्ञापन के आधार पर हों भर्ती प्रक्रियामहमूदाबाद में टीईटी पास अभ्यर्थियों ने की मांग
News : Amar Ujala (27.03.2012)
महमूदाबाद । सोमवार को बीएड व टीईटी पास अभ्यर्थियों ने पहले जारी हुए
विज्ञापन के आधार पर प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती किये जाने
की मांग की है। इसकों लेकर टीईटी पास अभ्यर्थियों ने तहसील परिसर जाकर
मुख्यमंत्री को सम्बोधित चार सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम गिरीश चंद्र
श्रीवास्तव को सौंपा है। मांग पत्र में कहा गया है कि टीईटी परीक्षा के
उपरांत विज्ञापन के आधार पर परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती
प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाय। न्यायालय में आवश्यक पेरवी करके आने वाली
बाधाओं को शासन स्तर से दूर कराया जाय। प्रदेश में 2 लाख 86 हजार टीईटी
उत्तीर्ण अभ्यर्थी है। सभी की चयन प्रक्रिया एक साथ शुरू की जाय। चयन
प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से समय
मांगने के लिए प्रदेश सरकार से प्रस्ताव तैयार करवाकर भेजा जाए। इस अवसर पर
उमेश वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, प्रांजलि पाण्डेय, वीरेंद्र वर्मा, अनूप
शर्मा, शोभित सिंह आदि मौजूद रहे।
महमूदाबाद में एसडीएम को ज्ञापन सौंपते टीईटी छात्र।
News : Amar Ujala (27.03.2012)
UPTET : यूपीटीईटी का अनशन आज
News : Amar Ujala (27.03.2012)
उन्नाव। यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा का एक दिवसीय अनशन मंगलवार को
प्रात: 7 बजे से 7 बजे तक निराला उद्यान के गेट पर आयोजित किया जा रहा है।
अनशन के माध्यम से प्रदेश सरकार से मांग की जाएगी कि प्रशिक्षु शिक्षकों की
परिषदीय विद्यालयों में भर्ती प्रक्रिया में लगी रोक शीघ्र हटाई जाए
News : Amar Ujala (27.03.2012)
UPTET : प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज की निंदा
News : Amar Ujala (27.03.2012)
अजीतमल(औरैया)। एकता संघर्ष मोर्चा की बैठक सोमवार को अजीतमल कस्बा स्थित
विद्यादीप संस्थान में हुई। बैठक में 20 मार्च को लखनऊ में शांति प्रदर्शन
कर रहे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज की निंदा की गई। बैठक में
तय किया गया यदि शासन पूर्व निर्धारित विज्ञापन के आधार पर चयन प्रक्रिया
शीघ्र प्रारंभ नहीं करती है, तो सभी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रदेश स्तर
पर पुन: अांदोलन करेंगे। इस मौके पर अजीत राजपूत, अमित मिश्रा, दीपचंद्र,
जितेंद्र कुमार, अमन वर्मा, श्रीश त्रिपाठी, नीरज राजपूत, अखिलेश शर्मा,
अखिल अवस्थी, दीपिका गुप्ता, निधि दुबे, ज्योति कुशवाहा , सपना सक्सेना,
पूजा अग्रवाल आदि मौजूद रहे
शीघ्र न्याय करे सरकारशिवली।
टीईटी परीक्षा पास करने वाले छात्रों ने प्रदेश की सरकार से भर्ती के संबंध
में जल्द ही कदम उठाने की मांग की है। टीईटी परीक्षा में धांधली होने का
खुलासा होने पर कई स्तर की जांच चल रही है। जब कि कई लोगों को पुलिस जेल के
सींखचों के पीछे भेज चुकी है। शिवली कस्बा के रहने वाले कमलेश कुमार
अवस्थी ने कहा कि परीक्षा पास लोगों को जल्द ही सरकार को नौकरी देने का
प्रयास करना चाहिए। जबकि मैथा के हरीशंकर गुप्ता ने कहा कि छात्रों के
हितों में न्याय संगत युवा मुख्यमंत्री को उठाना चाहिए। मनीष राजपूत ने कहा
कि टीईटी परीक्षा पास लोगों को जल्द न्याय मिलने की उम्मीद है। भुवनेश
तिवारी ने कहा कि परीक्षा पास लोगों को सरकार ने बेरोजगार बना रखा है।
UPTET : टीईटी परीक्षा: न्याय करे सरकार
News : Amar Ujala (27.03.2012)
शिवली। टीईटी परीक्षा पास करने वाले छात्रों ने प्रदेश की सरकार से भर्ती के संबंध में जल्द ही कदम उठाने की मांग की है।
मालूम हो कि टीईटी परीक्षा में धांधली होने का खुलासा होने पर कई स्तर की
जांच चल रही है। जब कि कई लोगों को पुलिस जेल के सींखचों के पीछे भेज चुकी
है। शिवली कस्बा के रहने वाले कमलेश कुमार अवस्थी ने कहा कि परीक्षा पास
लोगों को जल्द ही सरकार को नौकरी देने का प्रयास करना चाहिए। जबकि मैथा के
हरीशंकर गुप्ता ने कहा कि छात्रों के हितों में न्याय संगत युवा
मुख्यमंत्री को उठाना चाहिए। मनीष राजपूत ने कहा कि टीईटी परीक्षा पास
लोगों को जल्द न्याय मिलने की उम्मीद है। भुवनेश तिवारी ने कहा कि परीक्षा
पास लोगों को सरकार ने बेरोजगार बना रखा है।
कमलेश अवस्थी मनीष राजपूत भुवनेश तिवारी हरीशंकर गुप्ता
News : Amar Ujala (27.03.2012)
UPTET : आंदोलन की दी चेतावनी
News : Amar Ujala (27.03.2012)
सलेमपुर। टीईटी अभ्यर्थियों की बैठक नगर के सरस्वती शिक्षा संस्थान में
सोमवार को हुई। बैठक में अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार की उदासीनता पर
आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कहा गया है सरकार
अभ्यर्थियों ने पक्ष में लिखित आदेश जारी नहीं करती है तो प्रदेश के सभी
उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पुन: 30 मार्च को लखनऊ विस के सामने आमरण अनशन
करेंगे। बैठक में अध्यक्ष चंद्रमा सिंह, पारसनाथ विश्वकर्मा, तारकेश्वर
मिश्र, अमितेश बरनवाल, अमरजीत, रामप्रवेश, अश्वनी, चंदन अभिषेक आदि मौजूद
रहे।
News : Amar Ujala (27.03.2012)
UPTET : टीईटी मोर्चा का धरना कल
News : Amar Ujala (27.03.2012)
देवरिया। टीईटी संघर्ष मोर्चा की अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर 28 मार्च
को सुभाष चौक पर धरना देगा। यह जानकारी गोरखनाथ सिंह ने देते हुए बताया कि
धरने में जिले भर के उत्तीर्ण टीईटी अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस दौरान
जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
News : Amar Ujala (27.03.2012)
UPTET : भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग
News : Amar Ujala (27.03.2012)
तिलहर। टीईटी संघर्ष मोर्चा की एक बैठक में अध्यक्ष विश्वास शर्मा ने लखनऊ
में 20 मार्च को धरना-प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठी-चार्ज करने की
निंदा की है।
उन्होंने कहा कि टीईटी की मैरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया
शीघ्र शुरू की जाये। बैठक में उपाध्यक्ष अमित पांडेय, संगठन मंत्री अनुराग
गुप्ता, आशीष सक्सेना, विनय शर्मा, अरुण यादव, परविंद कुमार, मनोज गंगवार,
करन सिंह यादव, अभिषेक सिंह और हरिओम शर्मा आदि मौजूद रहे।
News : Amar Ujala (27.03.2012)
टीईटी पास अभ्यर्थियों का प्रदर्शन 30 को
News : Amar Ujala (27.03.2012)
संभल (भीमनगर)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की
बैठक में 30 मार्च को लखनऊ में प्रस्तावित धरना प्रदर्शन सफल बनाने के लिए
अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ चलने का आह्वान किया गया।
नगर में संपन्न टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बीएड
बेरोजगार टीईटी परीक्षा पास करने के बाद भी नौकरी के इंतजार में हैं। शीघ्र
ही नियुक्ति की मांग को लेकर टीईटी पास अभ्यर्थी 30 मार्च को लखनऊ में
धरना देगें। जिसमें भीमनगर से मोर्चा की ओर से बेरोजगार लखनऊ जाएंगे। इस
संबंध में 27 मार्च को मोहल्ला कोटपूर्वी के रामलीला मैदान में सायं तीन
बजे से बैठक बुलाई गई है। जिसमें लखनऊ जाने वाले सभी लोग समय से पहुंच
जाएं। इसमें रामवीर सिंह, सुभाष गौतम, राजकुमार, महिपाल सिंह, परमवीर सिंह,
हुकुमसिंह, महेंद्रपाल सिंह, राजपाल सिंह, दिनेश कुमार, पुष्पेंद्र कुमार,
राहुल सिंह, अजीत कुमार, राहुल सक्सेना, रीनू, विनीत कुमार, दानिश शामिल
थे।
News : Amar Ujala (27.03.2012)
टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्री धारकों को नौकरी देंमथुरा (ब्यूरो)। टीईटी उत्तीर्ण कर चुके बीएड डिग्री धारकों ने राज्य सरकार से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है।
टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को गोवर्धन स्थित रामचंद्र
पब्लिक स्कूल में हुई। इसमें वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के प्राथमिक
विद्यालयों में एक लाख से ज्यादा शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इनकी पूर्ति के
लिए पिछली सरकार ने प्रक्रिया शुरू की थी, जो चुनाव के चलते रुक गई है। अब
वर्तमान सरकार को इस प्रक्रिया को जल्द पूरा करना चाहिए। अन्यथा टीईटी
उत्तीर्ण अभ्यर्थी आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। बैठक के दौरान फतेह सिंह,
ओमवीर, चंद्रशेखर, अवधेश सिंह, वैभव, मनीष, धारा सिंह, मुरारी लाल, श्याम
शरण, तेजपाल, दुर्गा प्रसाद आदि मौजूद थे।
News : Amar Ujala (27.03.2012)
नौकरी के लिए किया प्रदर्शनइटावा
(ब्यूरो)।
भर्ती प्रक्रिया शुरू न होने से खफा टीईटी पास अभ्यर्थियों ने
सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित वटवृक्ष के नीचे प्रदर्शन किया। उप्र शिक्षक
पात्रता परीक्षा संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एकत्रित हुए अभ्यर्थियों ने
अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को
ज्ञापन भेजा।
धरने के दौरान उनका कहना था कि प्रदेश के पांच लाख छात्रों का भविष्य टीईटी
परीक्षा से जुड़ा है। सरकार को परीक्षा किसी भी दशा में निरस्त नहीं करनी
चाहिए। उनका कहना रहा कि टीईटी प्रवेश परीक्षा फार्म के आवेदन से लेकर अब
तक प्रत्येक अभ्यर्थी बीस हजार या उससे अधिक की धनराशि खर्च कर चुका है।
प्रक्रिया में हो रही देरी से अभ्यर्थी तनाव में हैं। इस दौरान मांगों को
लेकर जमकर नारेबाजी की गई। बाद में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को
ज्ञापन भेजा गया जिसमें परीक्षा निरस्त न करके जल्द से जल्द भर्ती
प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की गई। धरने में वैभव सिंह यादव, अनुज कुमार,
वीर बहादुर, मनोज कुमार, आशू आदि मौजूद थे।
News : Amar Ujala (27.03.2012)
संजय मोहन को दी चार्जशीट की कापी
News : Amar Ujala (27.03.2012)
कानपुर। टीईटी घोटाले के आरोपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक संजय
मोहन को सोमवार को अदालत में पेश किया गया। उन्हें अदालत से चार्जशीट की
कापी दी गई। अकबरपुर पुलिस ने 7 फरवरी को उन्हें गिरफ्तार किया था।
News : Amar Ujala (27.03.2012)
टीईटी छात्रों पर लाठी चार्ज की निंदा
(UPTET : TET Candidates Condemned Lathicharge)
News : Amar Ujala (27.03.2012)
(UPTET : TET Candidates Condemned Lathicharge)
जलेसर (ब्यूरो)। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक में लखनऊ में टीईटी
अभ्यार्थियों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की गई। साथ ही प्रदेश सरकार से
शीघ्र ही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई। क्योंकि युवा
वर्ग ने समाजवादी पार्टी पर विश्वास करते हुए सरकार बनाने में अपना पूर्ण
योगदान दिया है। बैठक में मनु ठाकुर, शिवप्रताप सिंह, जयकुमार कुशवाह, मनोज
सिसोदिया, गजराज सिंह, दीपेंद्र सिंह, माधवी सिंह, पूजा भारद्वाज,
नरेंद्र, आशीष सिंह आदि थे।
News : Amar Ujala (27.03.2012)
No comments:
Post a Comment