see
hindustan news.. basic shiksha ne sashan ko teen vikalp bheje hain..
1.hue sansodhan ko nirast kar diya jaye
2.tet nirast kar diya jaye
3.vigyapan nirast kar naye sire se bharti kiya jaye. link..
http://epaper.livehindustan.com/PUBLICATIONS/HT/HL/2012/03/30/ArticleHtmls/MXeB%C3%8AMXe-FSX-%C3%80FSXIYFSX-IY%C3%BB-FeF-dFIYF-FZFZ-30032012002010.shtml?Mode=1
See what is published -
-Question is same department made some rules , published advertisement,
taking responsibility of exam (Exam was taken by UP Board ).
-Are they playing with the life of people / candidates OR NOT ? Who is wrongdoer candidate OR somebody else.
-How many department person found convicted and what punishment given to them. A Big Question.
-Again a TET exam, But who will give guarantee to those candidates that no cheating will happen in new exam.
News : Live Hindustan
भर्ती टीईटी मेरिट पर करने की मांग
टीईटी प्रकरण शक की सुई शिक्षा माफिया पर
(UPTET : TET Candidates Demanded Selection Through TET Merit)
गोरिया बाजार। महराजगंज ब्लाक के परशुरामपुर बाजार में टीईटी उत्तीर्ण
अभ्यर्थियों की बैठक गुरुवार को हुई। इसमें प्रदेश सरकार से शिक्षकों की
भर्ती टीईटी मेरिट के आधार किये जाने की मांग की गयी। हीरा यादव ने कहा कि शिक्षकों
की भर्ती टीईटी मेरिट के आधार पर ही होनी चाहिए अन्यथा शिक्षकों की भर्ती
में नकल करके पास होने वाले अयोग्य लोग ही पहुंचेंगे। विनोद कुमार ने कहा कि नियुक्ति
पूर्व प्रकाशित विज्ञप्ति के आधार पर ही होनी चाहिए। चंदन सिंह ने कहा कि
टीईटी परीक्षा में हुई धांधली की जांच होनी चाहिए लेकिन वे लोग जो अपनी
मेहनत से अच्छे अंक प्राप्त किए हैं उनके साथ नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए। बैठक में अवनीश सिंह, रामाश्रय सिंह, राकेश, उमेश राम, आशुतोष, सूर्यभान, शशिभूषण, राकेश राय आदि लोग उपस्थित थे।
बिंद्राबाजारः टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक बुधवार को विकास खंड
मुहम्मदपुर के परिसर में हुई। इसमें भर्ती प्रक्रिया को टीईटी मेरिट पर
कराने की मांग मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से की गई। इस मौके पर रामजतन यादव,
छोटेलाल यादव, मो. आरिफ, अशोक सिंह, महेंद्र, राकेश आदि थे।
शांति मार्च निकालने का लिया निर्णय
अहरौला। टीईटी उत्तीर्ण संघ मोर्चा अहरौला की बैठक गुरुवार को राम जानकी
मंदिर परिसर में विरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें एक
अप्रैल को सुबह नौ बजे शांति मार्च निकालने का निर्णय लिया। श्री सिंह ने
बताया कि मार्च बीआरसी कार्यालय अहरौला से पकड़ी, अहरौला, मंडना आदि
क्षेत्रों से होते हुए बीआरसी कार्यालय के सामने जनसभा के रूप में तब्दील
हो जाएगा। मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन बूढ़नपुर के एडीएम और एसओ अहरौला के
माध्यम से प्रेषित किया जायेगा। रामनारायन गुप्ता, भूपेंद्र पांडेय,
प्रेमचंद्र, राणा राहुल सिंह, इम्तियाज, अमर, विरेंद्र प्रताप, रसल रघुवंशी
आदि मौजूद थे।
टीईटी प्रकरण शक की सुई शिक्षा माफिया पर
बाह। घर बैठे 33 शिक्षक-शिक्षिकाओं को पगार देने के मामले में अमर उजाला के
खुलासे से मामले में तिगड़म भिड़ाने वाले लोगों में खलबली मच गई है। पूरे
खेल के पीछे एक शिक्षा माफिया की साजिश बताई जा रही है, जो उसने वजीफा
घोटालों से बचने के लिए रची थी। प्रकरण में खंड शिक्षा अधिकारी संजय सिंह
पूछताछ और उनके विरुद्ध जांच में तेजी आ सकती है।
टीईटी प्रकरण की एक और परत खुलने पर पता चला है कि मामले में एक बड़ी
राजनैतिक पार्टी का नेता भी शामिल है। आशंका जताई जा रही है कि सालों से
बंद विद्यालय की छात्रवृत्ति हड़पने के मामले में कार्रवाई न किए जाने पर
शिक्षा माफिया ने खंड शिक्षाधिकारी के साथ मिलकर प्रकरण को अंजाम दिया।
फिलहाल जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
नए भवन में आज से बैठेंगे माध्यमिक शिक्षा निदेशक
टीईटी परीक्षा पास कराने के नाम पर 11 लाख की ठगी
(UPTET : 11 Lakh rupees looted to pass candidates in TET Exam )
See One More Amazing TET Scam - Candidates NOT passed in TET even after paying 11 Lakh rupees
रामपुर। टीईटी (अध्यापक पात्रता परीक्षा) के नाम पर ठगी के तार शहर से भी
जुड़े हैं। यहां भी एक संस्था चलाने वालों ने लोगों से परीक्षा पास कराने
के नाम पर लाखों की ठगी की। मुरादाबाद के दो पीड़ित सामने आए हैं, जिन्होंने आरोपियों की शिकायत एसपी से करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।
मुरादाबाद। जनपद के बिलारी तहसील अंतर्गत ग्राम गवारऊ निवासी मोहम्मद इरफान
की पत्नी आसिया कमाल और उनके बुद्धि विहार मझौला निवासी दोस्त अरुण गौर
ने टीईटी की परीक्षा दी थी। आरोप है कि परीक्षा पास कराने के नाम पर रामपुर
के थाना सिविल लाइंस अंतर्गत जौहर मार्ग पर इंस्टीट्यूट चलाने वाली एक
संस्था के डायरेक्टर, प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने उनसे 11 लाख रुपये लिए
थे। आरोपियों ने अपने संबंध तत्कालीन मुख्यमंत्री और केबिनेट सचिव स्तर तक
बताए। बीते साल दस नवबर को ज्वालानगर के कुछ लोगों की मौजूदगी में
इंस्टीट्यूट पर रकम दी गई। आरोपियों
ने वाद किया कि पास न होने पर 15 दिन में रकम पूरी वापस लौटा दी जाएगी।
दोनों परीक्षा में पास नहीं हुए, लेकिन आरोपियों ने फिर भी रकम नहीं लौटाई।
रुपये वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी दी। इस पर पीड़ित गुरुवार को
रामपुर आए। एसपी को संबोधित प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट
दर्ज करने और रुपये वापस दिलाने की मांग की।
News : Jagran (30.3.12)
दो गुट में बंटे प्रशिक्षित बेरोजगार, लामबंदी शुरू , टीईटी परीक्षा को निरस्त न करने की मांग
(UPTET : TET Group is split in two parts , Demanded TET Exam NOT to Cancel )
Cancellation is NOT the solution to solve the Matter in a good system. If it happens then our existence is NOT possible.Because if somebody did a mistake, and to kill everybody is NOT a solution. Investigate the matter and only culprits should be punished instead of
honest candidates who passed this exam with their efforts and spend
hard earned money.
उझानी(बदायूं)। बीएड प्रशिक्षित बेरोजगार टीईटी परीक्षा को लेकर दो गुट में
बंटकर आवाज बुलंद करने लगे हैं। एक पक्ष ने पिछले दिनों हुई परीक्षा को
जायज ठहराया तो दूसरे गुट का कहना है कि पूरी प्रक्रिया को निरस्त कर
दोबारा से आवेदन कराए जाएं। इसे लेकर लामबंदी शुरू हो गई है। बुधवार शाम
यहां बाबूराम धर्मशाला कैंपस में उत्तर प्रदेश टीईटी संघर्ष मोर्चा की
मीटिंग हुई।
नगराध्यक्ष विनीत सोलंकी ने कहा कि टीईटी परीक्षा निरस्त नहीं
होनी चाहिए। सरकार इसे आधार मानकर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को शुरू करें तो
अच्छा रहेगा। बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने सरकार को चेतवानी दी कि
अगर भर्ती प्रक्रिया शुरू न हुई तो संघर्ष मोर्चा आंदोलन करेगा। मीटिंग
में छविराम शर्मा, संदीप माहेश्वरी, सोनू, मोहित शर्मा, मनोज राना, परमिंदर
सिंह और आशीष आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment