Friday, March 23, 2012

TET Passed Candidates upset


मायूस है टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार(TET Passed Candidates upset)

घोसी (मऊ) : लखनऊ से वापस लौटे टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण बेरोजगारों में आक्रोश एवं मायूसी व्याप्त है। मुख्यमंत्री को अपनी समस्या सुनाने गये इन युवाओं पर बरसी लाठियों के निशान अब भी स्पष्ट दिख रहे है। 
बताते चलें कि अध्यापक पात्रता परीक्षा को निरस्त न किये जाने के लिए सोमवार को स्थानीय क्षेत्र के राजकुमार, सुरेश यादव, सत्येन्द्र यादव, रामविजय, जयराम, रामकेवल निषाद एवं सतीश गुप्ता सहित तमाम अभ्यर्थी लखनऊ पहुंचे थे। वहां पर इन पर वाटर कैनन के प्रयोग के बाद पुलिस ने जमकर लाठियां भांजा। इस पात्रता परीक्षा को निरस्त न कर प्राप्त अंकों के आधार पर ही शिक्षकों का चयन किये जाने की मांग मुख्यमंत्री तक प्रस्तुत करने का मंसूबा तो धरा रह गया, अलग से चुटहिल होना पड़ा। शबा जहरा, रुबी, अखिलेश यादव, नाहिद, फहीम एवं जितेन्द्र आदि ने प्रदेश सरकार के इस रवैया को शर्मनाक बताया। 

News : Jagran (22.3.12)

No comments:

Post a Comment