गोरखपुर के खुले मंच से बीएड टेट ११ का मुद्दा योगी जी ने उठाया
iv dir="ltr" style="text-align: left;" trbidi="on">
बीएड साथियों ,
आज जैसा कि आप सबको विदित है कि हमारे सर्वप्रिय मुख्यमंत्री जी श्री आदित्यनाथ योगी जी खुले मंच से बीएड़+ टीईटी की समस्या के निवारण की बात की है , हम सभी टीईटी 2011 उत्तीर्ण उनके आभारी होंगे ।
ये उन लोगों या साफ़ साफ़ कहूं तो सपा के अकलेस मुल्ला यादव सरीखे लोगों के मुख पर इतने जोर का तमाचा है की बस हर काम की झूठी तारीफ छपवा के खुद ही अपनी पीठ थपथपा कर खुश होने का वक़्त नही कुछ कर दिखाने का है ?
अब हम सभी बीएड +टीईटी उत्तीर्ण की भी जिम्मेदारी होगी की वो अपनी सरकार का भरपूर सहयोग करें । मित्रों ये हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी होगी कि सपा और बसपा सरीखे जातिवादी पार्टियों के बहकावे में न आवें और ऐसे लोगों को कड़े शब्दों में जवाब दें ? मैंने कहा था थोडा वक़्त दें सरकार आपकी है .... अखिलेश जैसे ऑनलाइन लुटेरों ने हमारे ५ साल जो बर्बाद किये उसका भी हिसाब हम जल्द लेंगें ?
आपका -
जय हिन्द जय टीईटी ॥
No comments:
Post a Comment