उपवास रख टीईटी उत्तीर्ण ने जताया विरोध
(UPTET : TET Passed Oppose using Hunger Strike)
हरदोई,
हमारे प्रतिनिधि : नियुक्ति की मांग कर रहे टीईटी उत्तीर्ण पर लखनऊ में
किये गये लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में टीईटी
उत्तीर्ण ने एक दिन का उपवास रखकर धरना दिया। सभी ने कहा कि जब तक नियुक्ति
नहीं मिल जाती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। टीईटी
संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सोमवार को जिले के टीईटी उत्तीर्ण सोमवार को
कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए। सभी ने धरने पर बैठे टीईटी उत्तीर्ण ने पूरे
दिन उपवास रखा। टीईटी उत्तीर्ण की मांग थी कि पूर्व प्रदेश सरकार ने जिस
प्रक्रिया के तहत नियुक्ति करने का प्रारूप तैयार किया था। उसी के अनुरूप
नियुक्ति की जाये। उसमें कोई फेर बदल न किया जाये। विशिष्ट बीटीसी के तहत
होने वाली नियुक्ति को शीघ्र शुरू किया जाये। सभी ने लखनऊ में नियुक्ति
प्रक्रिया की मांग को लेकर शांति पूर्वक प्रदर्शन करने वाले टीईटी उत्तीर्ण
पर पुलिस की ओर से की गई लाठीचार्ज की निंदा की और उपवास रखा।
उन्होंने
कहा कि जब तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं होती है। उनका संघर्ष जारी
रहेगा। उन्होंने कहा कि कुछ स्वार्थी लोगों ने प्रक्रिया के विरोध में
न्यायालय में रिट दायर की है और वह प्रक्रिया को बदलवाना चाहते हैं। उनकी
ओर ध्यान न देकर पुरानी प्रक्रिया से ही नियुक्ति की जाये। इस मौके पर
ह्रदेश, देवेश कुमार सिंह, खुशबू श्रीवास्तव, अनिल कुमार, सविता और आकाश
सहित कई टीईटी उत्तीर्ण मौजूद रहे।
News : Jagran (26.3.12)
No comments:
Post a Comment