टीईटी उत्तीर्ण छात्रों का धरना, सड़क जाम
टीईटी उत्तीर्ण छात्रों का धरना, सड़क जाम
पडरौना, कुशीनगर :
टीईटी उत्तीर्ण छात्रों ने शीघ्र नियुक्ति किए जाने की मांग को लेकर
शनिवार को कलेक्ट्रेट पर धरना दिया। मौके पर सक्षम अधिकारी के न पहुंचने से
आक्रोशित छात्रों ने कसया-पडरौना मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे
एसडीएम सदर ने आक्रोशित छात्रों का ज्ञापन ले जाम समाप्त कराया।
हुजूम की शक्ल में कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए टीईटी छात्र मांगों को लेकर
धरने पर बैठ गए। धरने को संबोधित करते हुए अखिलेश मिश्र ने कहा कि मेहनत व
योग्यता के बल पर छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। किंतु कुछ
अधिकारियों की गलती के चलते चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में रूक गई। जिससे
छात्र मुश्किल के दौर से गुजर रहे हैं। धरने को छोटेलाल, राकेश गौतम, विजय
प्रसाद, कृष्णानंद चौबे आदि ने भी संबोधित किया। धरना उपरांत मुख्यमंत्री
के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपने हेतु एडीएम कक्ष पहुंचे छात्र उनके मौजूद न
होने पर आक्रोशित हो उठे और अर्द्ध-नग्न हो मुख्यालय स्थित कसया-पडरौना
मार्ग जाम कर दिया। जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर ज्ञान
प्रकाश श्रीवास्तव व सीओ सदर दिनेश कुमार सिंह को मेरिट के आधार टीईटी
छात्रों को नियुक्त किए जाने की मांग से जुड़ा ज्ञापन सौंपने बाद आक्रोशित
छात्र माने। इस बीच करीब आधे घंटे तक सड़क जाम रहा। सड़क जाम करने वालों में
घनश्याम प्रसाद, नवजीवन प्रसाद, जय प्रकाश गुप्त, उमेश यादव, जगदीश यादव,
सच्चिदानंद सिंह, प्रमोद कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।
News : Jagran (17.3.12)
टीईटी को लेकर फिर लामबंदी तेज
टीईटी को लेकर फिर लामबंदी तेज
शिक्षक
पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थी एक बार फिर लामबंद होने लगे हैं।
प्रदेश में सपा की सरकार बनने के बाद रुकी भर्ती प्रक्रिया पर एक बार फिर
चर्चा का दौर शुरू हो गया है। कोई कह रहा है कि टीईटी निरस्त होगी तो कोई
कह रहा है कि निरस्त नहीं होगी। फिलहाल प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में
72 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की उम्मीद को लेकर शिक्षक पात्रता परीक्षा
में सफल अभ्यर्थी अब आंदोलन की रणनीति बनाने लगे हैं। बैठकों का दौर शुरू
हो गया है। अभ्यर्थी जल्द रुकी भर्ती प्रक्रिया को शुरू कराने की मांग को
लेकर किसी भी स्तर तक जाने की तैयारी कर रहे हैं।
चयन का आधार बनाए जाने का विरोध
इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा को चयन का आधार बनाए जाने का
अभ्यर्थियों ने विरोध किया है। टीईटी सफल अभ्यर्थियों ने शनिवार को
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। अभ्यर्थियों ने बेसिक
शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापकों की रुकी भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र चालू
करने की मांग की अभ्यर्थियों ने टीईटी की मेरिट को सहायक अध्यापकों की
भर्ती के लिए चयन का आधार बनाए जाने का विरोध किया है। अभ्यर्थियों का
कहना है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा को केवल पात्रता परीक्षा रहने दिया
जाए। इस संबंध में अभ्यर्थियों ने आगे की रणनीति बनाने के लिए चंद्रशेखर
आजाद पार्क में एक बैठक का आयोजन किया। इस अवसर पर हिमांशु सिंह, अजय
यादव, नीरज मिश्रा, विनोद यादव,
भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग, ज्ञापन सौंपा
इलाहाबाद : उप्र टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शनिवार को
चंद्रशेखर आजाद पाक में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों ने बैठक की। बैठक के
बाद नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी कार्यालय का
घेराव करने की कोशिश की। जिलाधिकारी के न मिलने पर अभ्यर्थियों ने एडीएम
सिटी को ज्ञापन सौंपा। टीईटी सफल अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया को शुरू
कराने की मांग के साथ भ्रष्ट अधिकारियों व अन्य लोगों को दंडित करने की
मांग की। ज्ञापन में इन्होंने अपनी 12 मांगों को रखा। इस अवसर पर मोर्चे
के अध्यक्ष विवेकानंद, अभिषेक सिंह, संजय यादव, सुरेश मणि त्रिपाठी, आरसी
तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।
News : Jagran (18.3.12)
UPTET : TET Candidates wandering here and there for recruitment
नियुक्ति के लिए भटक रहे टीईटी अभ्यर्थी
(UPTET : TET Candidates wandering here and there
for recruitment)
महोबा, कार्यालय प्रतिनिधि : टीईटी उत्तीर्ण करने के
बाद बीएड बेरोजगार भर्ती प्रक्रिया शुरू न होने से
नियुक्ति के लिये भटकने को मजबूर है। रविवार
को बीएड बेरोजगारों ने बैठक कर मेरिट के आधार
पर चयन प्रक्रिया पूर्ण कराने की आवाज बुलंद की।
ऐलान किया कि अभ्यर्थी अपने हकों के लिये लखनऊ
में आगामी 20 मार्च को उपस्थित हो शीघ्र प्रक्रिया
पूर्ण कराने की मांग उठायेंगे। शहर के आल्हा चौक
स्थित अंबेडकर पार्क में हुई बीएड बेरोजगार संघ की
बैठक को संबोधित करते हुये अखिलेश साहू ने कहा
कि अब शांत होकर बैठने का समय नहीं है अभ्यर्थियों
को अपने हकों के लिये लड़ना होगा। उन्होंने कहा
कि सभी अभ्यर्थी आगामी 20 मार्च को लखनऊ में भारी से भारी संख्या में पहुंचे। बताया कि लखनऊ के
झूलेलाल पार्क में 72 जिलों के टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी पहुंच एकता का प्रदर्शन करने के साथ ही शीघ्र प्रक्रिया
पूर्ण कराने की आवाज बुलंद करेंगे। राजेश सोनी ने कहा कि जब तक प्रक्रिया पूर्ण नहीं होती तब तक अभ्यर्थी
चुप बैठने वाले नहीं है। बैठक में जेपी गुप्ता, शंकरलाल, कृष्णेंद्र कुमार, दीपक कौशल, प्रियवंदना, अभिलाषा सोनी,
रामफल, सलीम सहित भारी संख्या में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी मौजूद रहे।
News : Jagran (18.3.12)
UPTET : TET Passed Candidates sent Memorandum to CM
टीईटी उत्तीर्ण ने भेजा सीएम को ज्ञापन
(UPTET : TET Passed Candidates sent Memorandum to CM )
पुरवा, अंप्र : टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं ने उत्तर प्रदेश सरकार से
प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर अपनी नियुक्ति मेरिट के हिसाब से करने
की मांग उठायी है। पुरवा में प्रशिक्षुओं की एक बैठक दौरान टीईटी
प्रशिक्षुओं ने कहा कि राज्य में प्राथमिक शिक्षकों के 72825 पद रिक्त हैं।
उन्होंने इस परीक्षा को मेहनत, ईमानदारी से पास की है और शिक्षण के लिए
उनका प्रशिक्षण रंग ला सकता है यदि सरकार ऐसे बेरोजगारों को काम करने का
मौका दें।
प्रशिक्षुओं ने एक ज्ञापन राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव को भी
भेजा है। टीईटी प्रशिक्षुओं की तैनाती की मांग किया है। प्रशिक्षुओं ने यह
भी मांग की कि पूर्व की सरकार ने 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जो कि डायट
प्राचार्य के नाम भेजा गया था उसे अभ्यर्थी को वापस करने का वादा किया था
किंतु यह वादा सिर्फ वादा तक ही सीमित रहा। मौजूद लोगों में शिवम चौरसिया,
शुभम, महेश कुमार, रामशंकर, दीपमाला, सतीश यादव, निर्मला आदि ने संबोधन
में कहा कि राज्य में पर्याप्त संख्या में प्राइमरी शिक्षक नहीं हैं जिससे
प्राथमिक शिक्षा प्रभावित हो रही है और उनका प्रशिक्षण इस कार्य के लिए
उपयुक्त है। लोगों ने प्रशिक्षुओं की मांगों को पूरा करने की गुहार लगायी
है।
News :Jagran (17.3.12)
No comments:
Post a Comment