Friday, March 23, 2012

UPTET : Condemned Lathicharge on TET Candidates who demanded Selection through TET Merit


टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा 

(UPTET : Condemned Lathicharge on TET Candidates who demanded Selection through TET Merit )
झांसी। बुंदेलखंड टीईटी संघर्ष मोर्चा कोर कमेटी की बैठक में लखनऊ में पिछले दिनों टीईटी अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज की निंदा की गई। पंकज जैन ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई लोकतंत्र के विपरीत व निंदनीय है। सौरभ शर्मा ने कहा कि सरकार सच्चाई का साथ दे। बृजलाल वर्मा ने कहा टीईटी पास अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाए। इस मौके पर आनंद तिवारी, शैलेंद्र रावत, बंटी वर्मा, भारत यादव आदि ने विचार प्रकट किए। आभार सौरभ शर्मा ने जताया। 

लाठीचार्ज के खिलाफ आंदोलन 
वाराणसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की गुरुवार को भारत माता मंदिर में हुए बैठक में लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियों पर पुलिस के लाठीचार्ज की घटना की कड़ी निंदा की गई। कहा गया कि इससे नए मुख्यमंत्री का छात्र विरोधी और तानाशाही रवैया सामने आया है। इसके खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा। बैठक में वाल्मीकि तिवारी, विनय पांडेय, कुमार गौरव, आनंद श्रीवास्तव, मुकुल पांडेय, अविनाश सिंह, प्रदीप सिंह गब्बर, सत्यम पांडेय, डा. अवधेंद्र प्रताप रहे। 

News : Amar Ujala (23.3.12)

No comments:

Post a Comment