Tuesday, March 27, 2012


टीईटी छात्रों ने सीएम को पोस्टकार्ड भेजकर मांगी नौकरी
(UPTET Janshi : TET Candidates sent Postcards to CM Demanding Job ) 

झांसी। बुंदेलखंड टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजकर उत्तीर्ण छात्रों को मेरिट के आधार पर नौकरी देने की मांग की गई। छात्रों ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की कमी है, जिसे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से दूर किया जा सकता है। बैठक के बाद गरौठा विधायक दीपनारायण सिंह यादव से भेंट कर समस्या समाधान की मांग की गई। विधायक ने उनकी समस्या मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर निदान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पंकज जैन, सौरभ शर्मा, अनिल कुमार वर्मा, बृजलाल वर्मा, आनंद तिवारी, शैलेंद्र रावत, हर्षमाला, तृप्ति, मीना, रजनी, प्रियंका गुप्ता, बंटी वर्मा, रोहित साहू, अश्विनी कुशवाहा, शैलेंद्र दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

 News : Amar Ujala (26.3.12)

काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

(UPTET Mahrajganj : TET Utteern Ekta Sangarsh Tied Black Belt to Oppose Lathicharge )

 महराजगंज। टीईटी उत्‍तीर्ण संघर्ष एकता मोर्चा की बैठक रविवार को हुई। इसमें टीईटी परीक्षा अभ्यर्थियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। इसमें रामकुमार पटेल और महेन्द्र वर्मा ने कहा कि टीईटी पास अभ्यर्थियों पर सरकार ने बेवजह लाठी चार्ज कराया। अपने हक की मांग को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन पर ऐसा करना जुल्म है। जिला उपाध्यक्ष बृजेश यादव ने कहा कि टीईटी परीक्षा में धांधली हुई है। इसकी जांच होनी चाहिए। जिला मंत्री मदन यादव ने भी बैठक को संबोधित किया। इस दौरान सभी ने एक स्वर से कहा कि चाहे जितनी लड़ाई लड़नी होगी, वे लड़ेंगे। मगर हार नहीं मानेंगे। इस दौरान मुकेश दुबे, रामकुमार, महेन्द्र चौहान, मंशा मद्धेशिया, राजेश कुमार, मदन यादव, सिकन्दर, यशपाल चौधरी, राजकुमार विश्वकर्मा, निर्मल प्रसाद पासवान, बृजनन्दन मौर्य, बालगोविन्द, सिकन्दर, विजय लक्ष्मी, कैलाश, व्यासमुनि, मनोज कुमार, मोहम्मद अकरम, विनय शंकर और पवन आदि मौजूद रहे। 

News : Amar Ujala (26.3.12)
व्यर्थ नहीं जाएगा संघर्ष: गोरखनाथ
(UPTET Devaria : Gorakhnath - Sangarsh will NOT go in waste )

•टाउनहाल परिसर में टीईटी संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक
•टीईटी मोर्चा के सदस्यों पर लाठी चार्ज की निंदा  

देवरिया। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक टाउनहाल परिसर में हुई। जिसमें लखनऊ में मोर्चा के सदस्यों पर की गई लाठीचार्ज की निंदा की गई। बैठक की अध्यक्षता गोरखनाथ सिंह ने की। बैठक को संबोधित करते हुए गोरखनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ में शांति मार्च कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज अलोकतांत्रिक था। इसके बाद भी अगर नियुक्ति नहीं हुई तो टीईटी अभ्यर्थी पूरे प्रदेश में शांति मार्च निकालेंगे। यह लड़ाई व्यर्थ नहीं जाने पाएगी। अनुराग मल्ल ने कहा कि कोई भी आंदोलन संगठन की बदौलत किया जा सकता है। उन्होंने सभी से एकजुट होने की बात कही। मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि टीईटी मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिलकर वार्ता करेगा। बात नहीं बनी तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। रघुवंश शुक्ल ने कहा कि त्याग और बलिदान के आधार पर समाज को सही दिशा निर्देश दिया जा सकता है। बैठक में मुख्य रुप से संजय यादव, लवकुश, विजय सिंह, मानीचंद्र, सरस्वती राम त्रिपाठी, हरेन्द्र पुरी, विकास पांडेय, वेदप्रकाश सिंह, बृजेश कुमार दूबे, श्रीप्रकाश तिवारी, हेमंत कुमार प्रजापति, अमरदेव सिंह, जीतेन्द्र दीक्षित, राजेश त्रिपाठी, मुन्ना कुमार आदि टीईटी अभ्यर्थी मौजूद रहे। 

News : Amar Ujala (26.3.12)
महिलाओं पर लाठी चार्ज की निंदा - कटेश्वर पार्क में बैठक कर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
(UPTET Basti : TET Candidates Condemned Lathicharge on Womens )

बस्ती। टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार संघर्ष मोर्चा ने पिछले दिनों लखनऊ में टीईटी उत्तीर्ण महिला बेरोजगारों पर लाठी चार्ज की निंदा की है। कहा है कि अपनी जायज मांगों को पूरा कराने के लिए शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन का का उद्देश्य चुनाव से पहले सपा नेता और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के वादों को याद दिलाना था। बावजूद इसके पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठियां चटकाईं। टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने ने रविवार को कटेश्वर पार्क में संघर्ष मोर्चा की बैठक में कहा कि प्रदेश सरकार से बेरोजगार और नौजवानों को काफी उम्मीदें हैं, पर सरकार के इशारे पर हुए लाठीचार्ज ने उनकी उम्मीदो पर पानी फेर दिया है। प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए चेतावनी दी कि यदि टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों को शिक्षक बनाए जाने की प्रक्रिया नहीं शुरू की गई तो सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य सभा सदस्य बृजभूषण तिवारी और राज्यमंत्री रामकरन आर्य को टीईटी बेरोजगारों ने ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी है। ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए दोनों नेताओं ने सपा मुखिया से बात कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। बैठक में संतोष यादव, रत्नेश मिश्रा, विजय पांडेय, स्वामी नाथ, महावीर प्रसाद, नित्यानंद पांडेय, शेषमणि, नितिन शुक्ला, अवनीश त्रिपाठी, मुकुल, शिवेश चंद्र प्रजापति, अवधेश कुमार, कपिलदेव मौर्य, चौधरी रामकरन सिंह, दिनेश कुमार यादव, अखिलेश कुमार वर्मा, विनोद कुमार, विजय कुमार भारती, नीरज कुमार पाठक, राजेश कुमार मौर्य, शिव नरायन सिंह, अजीत कुमार पाल, हरीराम, इंद्रबहादुर, उमेश चंद्र, पतिराम वर्मा, आनंद कुमार, उदय शंकर, बृजेंद्र मिश्र, पुष्पेंद्र पाठक, चंद्रमौली मिश्र, बजरंग प्रसाद, राकेश कुमार, कौशलानंद, विजय प्रताप, आशुतोष कुमार, महेंद्र कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे। 

News : Amar Ujala (26.3.12)
लखनऊ में हुए लाठीचार्ज की निंदा
(UPTET Lakhimpurkheeri : Condemned Police Lathicharge in Lucknow ) 

मोहम्मदी। कस्बे में यूपीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों ने बैठक कर लखनऊ में हुई लाठीचार्ज की निंदा की तथा प्रदेश सरकार से भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू कराने की मांग की। इस मौके पर सुजीत भारद्वाज, अनवार अहमद, दीपक गुप्ता, मोहम्मद सादिक, अजहर हुसैन, विजय मिश्रा, मनोज शुक्ला, शिखा रस्तोगी, सच्चिदा श्रीवास्तव, प्रीती गुप्ता, कृष्णा, देवेश वर्मा, अहिबरन लाल, संतोष कश्यप, विजय शर्मा, अजेश शुक्ला, प्रदीप सिंह, मुकेश राठौर, ज्ञानेंद्र शुक्ला, विपिन गुप्ता, उमा गुप्ता, नमिता सिंह, रवि भारद्वाज, मुकेश वर्मा, सूर्य प्रकाश पांडे आदि मौजूद रहे।

 News : Amar Ujala (26.3.12)

No comments:

Post a Comment