Friday, March 23, 2012

UPTET : Government provide Jobs to TET Passed Candidates


टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नौकरी दे सरकार

(UPTET : Government provide Jobs to TET Passed Candidates )


मऊ : टीईटी उत्तीर्ण मोर्चा की बैठक शुक्रवार को सरवां चट्टी पर हुई। इसमें वक्ताओं ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर लखनऊ में हुई लाठीचार्ज की घोर निंदा की। कहा कि सरकार बेरोजगार प्रशिक्षित स्नातकों द्वारा रोजी-रोटी मांगने पर उन पर लाठियां बरसा रही है। इस दमन के आगे नौजवान झुकने वाले नहीं हैं। 
       बैठक के संयोजक संजय भारती ने कहा कि सरकार को नौजवानों से किया गया वादा पूरा करना चाहिए और सभी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के भर्ती की प्रक्रिया तत्काल शुरू करनी चाहिए। उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों से भी आग्रह किया कि वे अपने हक की लड़ाई लड़ रहे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के आंदोलन को समर्थन दें और सरकार पर दबाव बनाएं। इस मौके पर विनोद कुमार, अरुण कुमार, वीरेन्द्र भारती, मेहचंद कुमार, डा.अनिल, समरजीत कुमार, अरुण सिंह, सुधीश गुप्ता, कमलेश कुमार, तेजबहादुर, विजेन्द्र कुमार, वीरेन्द्र गौतम,घनश्याम, अजय कुमार टंडन, पंकज यादव, अजीत मौर्य, अनीता राज, रीना भारती आदि उपस्थित रहे।

News : Jagran (23.3.12)

No comments:

Post a Comment