Sunday, March 25, 2012

UPTET : Vishist BTC Dharna in Lucknow on 28th March Against TET Merit


टीईटी मेरिट के विरोध में 28 मार्च को लखनऊ में धरना 

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश विशिष्ट बीटीसी संघर्ष मोर्चा की ओर से प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में टीईटी मेरिट के विरोध में 28 मार्च को लखनऊ में धरना देने के साथ मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे।


News : Amar Ujala (26.3.12)

UPTET Allahabad : Candle March for Recruitment on TET Merit


टीईटी मेरिट के आधार पर नियुक्ति को कैंडिल मार्च

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा ने टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती करने की मांग को लेकर बघाड़ा एनी बेसेंट स्कूल से लेकर शहीद लाल पद्मधर की प्रतिमा तक कैंडिल जुलूस निकाला। टीईटी संघर्ष मोर्चा के विवेकानंद ने कहा कि इस जुलूस का आयोजन शासन को उनकी मांगों को लेकर सचेत करने को लेकर किया गया था। मार्च में बड़ी सैकड़ों टीईटी अभ्यर्थी शामिल रहे। बैठक में अश्वनी दुबे,रामजी मौर्य, विवेक त्रिपाठी मौजूद थे।


News : Amar Ujala (26.3.12)

No comments:

Post a Comment