टीईटी अभ्यर्थियों ने ज्ञापन सौंपा
आगरा।
अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के अभ्यर्थी मुख्यमंत्री तक अपनी बात
पहुंचाने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं। पोस्ट कार्ड भेजने और लखनऊ
की दौड़ लगाने के बाद भी रविवार को अभ्यर्थियों ने रैली निकाली और
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से अभ्यर्थियों ने सभी उत्तीर्ण छात्रों की प्राथमिक
शिक्षक के रूप में भर्ती जल्द से जल्द किए जाने और 20 मार्च को जिन पुलिस
अधिकारियों टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया, उनको दंडित किये जाने की
मांग की गई। शहीद स्मारक से रैली के रूप में अभ्यर्थी डीएम आवास पहुंचे।
इनको बाहर ही रोक दिया गया। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट ने आकर ज्ञापन लिया।
ज्ञापन देने वालों में प्रवीण शास्त्री, देवेश कुमार द्विवेदी, विवेक
समाधिया, विशन स्वरूप, राम सेवक शामिल थे।
News : Amar Ujala (26.3.12)
No comments:
Post a Comment