Sunday, April 8, 2012


UPTET : टीईटी अभ्यर्थी बोले, वादा पूरा करें सीएम

  बिजनौर : नियुक्ति दिलाने की मांग को लेकर टीईटी 
उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने रविवार को एजाज अली पार्क        में सांकेतिक धरना दिया। आंदोलित अभ्यर्थियों ने सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से विधानसभा चुनाव के दौरान किए वायदे को पूरा करने की अपील की। जिला टीईटी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में रविवार को सुबह एजाज अली पार्क में जमा हुए टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। धरना स्थल पर हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वे एक माह से अधिक समय से सड़कों पर न्याय मांगते फिर रहे हैं, लेकिन शासन उनकी सुध नहीं ले रहा है।
नियुक्ति के विज्ञापन पर नौ अप्रैल को हाईकोर्ट में सुनवाई है। इसके बाद अगली रणनीति बनाकर आंदोलन किया जाएगा। धरने पर बैठने वालों में कपिल कांत, दर्शनपाल, खुर्शीद, नादिर, रचना चौधरी, सोवित कुमार, बिजेन्द्र सिंह, रघुवेन्द्र सिंह, प्रयाग कुमार, सत्यप्रकाश सिंह आदि ने विचार व्यक्त किये। कहा कि इस मामले में न्याय मिलने तक वे संघर्षरत रहेंगे।

News : Jagran (8.4.12)
UPTET : संघर्ष केलिए तैयार रहें अभ्यर्थी

देवरिया : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को टाउनहाल परिसर में आयोजित की गई। बैठक में टीईटी अभ्यर्थियों ने एकजुटता दिखाते हुए साथियों से संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।
बैठक को संबोधित करते हुए गोरखनाथ सिंह ने कहा कि वे सभी अभ्यर्थी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने नियुक्ति प्रक्रिया के लिए लखनऊ स्थित विधानसभा के समक्ष आमरण अनशन किया। उनके इस अनशन में देवरिया से भी सैकड़ों अभ्यर्थियों ने लखनऊ पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। रघुवंश शुक्ला ने कहा कि टीईटी अभ्यर्थियों को किसी भी हालत में टीईटी के प्राप्ताकों को मेरिट का आधार बना अतिशीघ्र नियुक्ति की जाए,अन्यथा पूरे प्रदेश में एक साथ आंदोलन शुरू किया जाएगा रूपेश मिश्रा ने कहा कि संगठन को मजबूत करके ही लड़ाई लड़ी जा सकती है। सभी अभ्यर्थी हर प्रकार से मोर्चा को योगदान दें, ताकि न्यायालय से लेकर विधानसभा तक अपनी जीत सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि पूर्व विज्ञापन के आधार पर ही नियुक्ति हो। बैठक में प्रमुख रूप से अनुराग, मदन यादव, गौरीशंकर पाठक, प्रियरंजन, अवधेश यादव, राजन मिश्र, मनोज यादव, विकास पाण्डेय, हरेन्द्र पुरी, पद्माकर मणि, चन्द्रभूषण सिंह, अमरदेव सिंह, दीपक सिंह, गौरीनंदन, अरविन्द यादव, रामचन्द्र प्रजापति, शाहिद अली, रामानंद, रघुवंश शुक्ला, अरविन्द मिश्रा, गीता बंसल, घनश्याम, संतोष, आफताब आलम, विनीता, प्रदीप यादव, दुर्गाशरण, विजय सिंह, रतेन्द्र कुमार सिंह, सूर्य प्रकाश शर्मा, जय प्रकाश सिंह, दीनानाथ, मनोज गुप्ता, शचीन्द्र दूबे, जय प्रकाश यादव, देवेन्द्र प्रताप सिंह तथा बेचन चौहान आदि मौजूद थे।



News : Jagran (8.4.12)

जौनपुर: टीईटी छात्र संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को टीडी कालेज स्थित मारुति मंदिर पर अजीत यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मेरिट के आधार पर चयन करने के मुख्यमंत्री के निर्णय की सराहना की गयी
वक्ताओं ने कहा कि इस कार्य में अब विलम्ब न कर कार्यवाही शुरू होनी चाहिए। इस मौके पर पियूष, मृत्युंजय, अश्वनी मौर्य, मनोज सेठ, गया पाल, संतोष मौर्य, अरुण तिवारी, संतोष उपाध्याय, संजय सिंह, अक्षय शर्मा, राजेश यादव आदि उपस्थित थे। अगली बैठक 15 अपै्रल को होगी।


 News : Jagran (9.4.12)
UPTET Faizabad : सीएम के आश्वासन ने खिले अभ्यर्थियों के चेहरे


फैजाबाद, मुख्यमंत्री से मिले सकारात्मक आश्वासन के बाद टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मायूसी कुछ कम हुई है। मुख्यमंत्री से न्याय मिलने की जगी उम्मीद ने उन्हें उत्साहित कर दिया है। रविवार को गुलाबबाड़ी में हुई टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक में मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ आंदोलन पर चर्चा की गई। रविवार को गुलाबबाड़ी उद्यान में टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई। बैठक में अभ्यर्थियों ने लखनऊ में हुए अनशन और उसके बाद मुख्यमंत्री के सकारात्मक रुख के बाद उपजी स्थितियों पर विस्तार से चर्चा की। 
वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि उत्तीण अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही तत्काल शुरू करा दी जाएगी। न्यायालय में चल रहे इस प्रकरण को लेकर भी चर्चा बैठक में की गई। नौ अप्रैल को होने वाली सुनवाई के बारे में भी अभ्यर्थियों को बताया गया बैठक की अध्यक्षता अनिल कुमार व संचालन अमृतांश श्रीवास्तव ने किया। बैठक में पंकज पाठक, निधि पांडेय, दिनेश सिंह, संतोष सिंह, नीतू पांडेय, पुष्पलता वर्मा, विपिन श्रीवास्तव, विवेक पांडेय व इरफान आदि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी मौजूद रहे।


News : Jagran (9.4.12)
Sunday, April 8, 2012

टीईटी अभ्यर्थियों ने कहा, सरकार सहमत है हमसे
(UPTET : TET Candidates Said - Government is Agreed With Us )

बलिया: टीईटी पास लोगों की जनपद स्तरीय बैठक रविवार को कंपनी बाग में हुई। टीईटी पास प्रतिनिधि मंडल की मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ पांच अप्रैल को हुई सार्थक बैठक में 72 हजार शिक्षकों का चयन विज्ञप्ति में वर्णित टीईटी मेरिट के अनुसार करने के संबंध में रही झंडी मिलने के बाद सभी अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव जावेद उस्मानी को निष्पक्ष जांच रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। इसके बाद चंद दोषियों को बाहर करते हुए शिक्षक भर्ती शुरू का दी जायेगी। अगले सप्ताह हाई कोर्ट का निर्णय पक्ष में आने के बाद सारी बाधाएं स्वत: समाप्त हो जाएंगी। भर्ती विज्ञापन जारी होने के दौरान हाईकोर्ट ने भी टीईटी मेरिट के विरुद्ध की गई याचिका को खारिज कर दिया था अब आधार बदलने का प्रश्न ही नहीं उठता है। सरकार के पास टीईटी मेरिट से चयन करना ही सर्वश्रेष्ठ विकल्प बचता है। 
बैठक में सभी टीईटी पास अभ्यर्थियों से आग्रह किया गया कि वे अफवाहों से दूर रहें तथा एकजुटता बनाए रखें। बैठक में कमलेश यादव, संजय पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, सतीश सिंह, दिग्विजय पाठक, नागेन्द्र यादव, विकास कुमार, विद्या नंद चौहान, तबरेज आलम, रविशंकर यादव, मंजीत, कमालुद्दीन, नसीम अहमद, राजेश यादव, मुन्ना राम, शशि ओझा, अमित श्रीवास्तव, कौशल गुप्त आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता सुरेन्द्र सिंह एवं संचालन सुशील पाण्डेय ने किया।

News : Jagran (8.4.12)

No comments:

Post a Comment