UPTET : टीईटी पास छात्रों ने भरी आंदोलन की हुंकार
*********************************************************************************
*********************************************************************************
टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में आरपार की लड़ाई का एलान।
•मुख्य सचिव का पुतला फूंका, 28 को अनशन की चेतावनी
कानपुर। परिषदीय
विद्यालयों में नियुक्त होने वाले शिक्षकों की भर्ती में टीईटी को आधार न
बनाये जाने के विरोध में टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने आंदोलन की हुंकार
भरी। साकेत पार्क में रविवार को धरना-प्रदर्शन के बाद मुख्य सचिव का पुतला
फूंका। तय हुआ कि यदि मांगें पूरी नहीं हुई तो 28 अप्रैल को लखनऊ में
प्रदर्शन किया जाएगा। धरने की अध्यक्षता करते हुये दिनेश पाठक और रत्नेश पाल ने कहा कि 5 अप्रैल
को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से टीईटी उत्तीर्ण प्रतिनिधिमंडल ने भेंटकर
शिक्षकों की भर्ती टीईटी मेरिट लिस्ट के आधार पर करवाने की मांग की थी। जिस
पर सीएम ने मुख्य सचिव जावेद उस्मानी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय हाई पावर
कमेटी का गठन किया था। कमेटी को तीन सप्ताह में निर्णय देने को कहा था।
उन्होंने कहा कि कमेटी ने रिपोर्ट में शिक्षकों की भर्ती में टीईटी के
स्थान पर मेरिट से भर्ती प्रक्रिया करने की बात कही है। जिसका विरोध किया
जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो प्रदेश के
टीईटी उत्तीर्ण 28 अप्रैल को लखनऊ में मांगे पूरी होने तक अनशन करेंगे। इस
दौरान जुलूस निकालकर नंदलाल चौराहे पर मुख्य सचिव का पुतला भी फूंका गया।
विजय सिंह तोमर, सर्वेश राठौर, प्रवीन सचान, अमित सोनी, अभिरुचि, क्षमा
त्रिपाठी, श्रद्धा त्रिपाठी, हरेन्द्र आदि मौजूद रहे।
*********************************************************************************
*********************************************************************************
UPTET : टीईटी अभ्यर्थी 28 को लखनऊ में करेंगे प्रदर्शन
•लोहार बाग पार्क में बैठक कर बनाई रणनीति
•72825 शिक्षकों की भर्ती शीघ्र कराने की मांग
सीतापुर।
रविवार को लोहार बाग स्थित नेहरू पार्क में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की
बैठक सुनील कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सुनील कुमार ने कहा कि मूल
विज्ञापन से कोई भी छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जायेगी। 72825 शिक्षकों की
भर्ती टीईटी की मेरिट के आधार पर शीघ्र करायी जाय।
इस अवसर पर
विवेक मिश्र ने कहा कि मुख्य सचिव द्वारा प्रदत्त आख्या अनिवार्य शिक्षा
अधिनियम के उद्देश्यों के विपरीत मालूम पड़ती है। जिससे आगामी 1 जुलाई 2012
को संविधान द्वारा अनुच्छेद 21 ए का अनुपालन होना संभव नहीं है। आज की
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि समस्त
टीईटी अभ्यर्थियों का 28 अप्रैल 2012 को प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन लखनऊ
विधान सभा पर विज्ञापन रद्द करने के संस्तुति के विरोध में किया जायेगा।
अगर
सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो टीईटी पास अभ्यर्थी आंदोलन करने
पर मजबूर होगे। इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। बैठक में रमेश यादव,
दिलीप श्रीवास्तव, सुशील तिवारी, प्राची यादव, काव्य शर्मा, सर्वोत्तम
कुमार, डाली मिश्रा, मुरलीधर, विनीत त्रिपाठी, नवीन कुमार आदि लोग मौजूद
रहे।
लोहार बाग पार्क में बैठक करते टीईटी प्रशिक्षु।
*********************************************************************************
*********************************************************************************
*********************************************************************************
UPTET : टीईटी संघर्ष मोर्चा ने निकाला बाइक जुलूस
•कहा, प्राथमिक शिक्षा को टीईटी पास की नियुक्ति जरूरी
Varanasi Mau :
मधुबन।
टीईटी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने अपनी
विभिन्न मांगों को लेकर रविवार को मोटरसाइकिल जुलूस निकाला। जुलूस कस्बा
का चक्रमण करता हुआ शहीद स्मारक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।
इस मौके पर राजीव यादव ने कहा कि सरकार को प्राथमिक शिक्षा में
गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिए टीईटी प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थियों को
ही नियुक्त करना चाहिए। जब योग्य कुशल अध्यापक रहेेंगे तो शिक्षा का स्तर
बढे़गा। सरकार बदलती है नियम बदलते हैं लेकिन अभ्यर्थियों का क्या कसूर होता है।
उन्होंने कहा कि सरकार 72 हजार शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रही है,
उसमें टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जाए। उन्होंने कहा कि मांगें
न माने जाने की स्थिति में आंदोलन को तेज किया जाएगा। उन्होंने 24 अप्रैल
को लखनऊ कूच करने के लिए टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का आह्वान किया। इस
अवसर पर मुख्य रूप से सत्येंद्र, सुरेश, राजकुमार, सतीश, चंदन, मोहम्मद
मोबीन, जयराम, अमरेश, दिनेश, रामप्रवेश, मुनीर, जफर अंसारी, रमेश, उमेश,
पंकज, राजेंद्र, इम्तियाज, अफजल, शाहिद आदि उपस्थित रहे।
*********************************************************************************
*********************************************************************************
UPTET : टीईटी परीक्षा रद्द तो होगा आंदोलन
अलीगढ़। शिक्षक
पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को इस समय परीक्षा के रद्द होने का
भय का सता रहा है। अभ्यर्थियों ने ऐलान किया है कि यदि टीईटी मेरिट पर
नियुक्ति नहीं हुई तो वे किसी भी हद तक जा सकते हैं। इसी मामले को
लेकर रविवार को मालवीय पुस्तकालय में उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष
मोर्चा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अमित दुबे ने की व संचालन संजय सिंह
ने किया। प्रदेश अध्यक्ष प्रवीन सक्सेना, सुधीर कुमार, कौशल राघव, भीकम
सिंह, कंछी सिंह, देवेंद्र आदि उपस्थित थे।
*********************************************************************************
*********************************************************************************
UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों का पावर कमेटी के बयान पर ऐतराज
लखीमपुर खीरी (रिपोर्टर)। टीईटी
उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष देवेश चंद्र त्रिवेदी ने कहा कि वे
पावर कमेटी के बयान का विरोध करते हैं, जिसमें रोजगार के अवसर छीनने का
प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि एकेडेमिक मेरिट को चयन का आधार बनाने
का पुरजोर विरोध करते हैं।
नसीरुद्दीन मेमोरियल परिसर में
टीईटी महासंघ ने बैठक कर रणनीति बनाई। सरकार के रवैये से खिन्न टीईटी
उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने एकेडेमिक मेरिट चयन को नकारते हुए यूपी बोर्ड,
सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के पाठ्यक्रमों में अंकों के वितरण में भिन्नता का
हवाला दिया। आवेदन के आधार पर चर्चा हुई कि नियुक्तियां टीईटी के अंकों के
अवरोही क्रम में हों। अन्यथा आंदोलन को विवश होना पड़ेगा।
बैठक में उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, रवि शुक्ला, बूटा सिंह, आलम, पंकज राय, रामजी वर्मा, विजय आदि उपस्थित रहे।
*********************************************************************************
*********************************************************************************
टीईटी धारकों की बैठक आज
शाहजहांपुर। यूपी टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक कल 23 अप्रैल को प्रात: 10 बजे जिला कार्यालय न्यू वे इंग्लिश क्लासेस पर होगी।
*********************************************************************************
*********************************************************************************
UPTET : मुख्य सचिव का पुतला फूंका
•पावर कमेटी के निर्णय से नाराज हैं टीईटी बेरोजगार
बस्ती। टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों ने रविवार को कटेश्वर पार्क
में बैठक कर हाई पावर कमेटी के निर्णय को अनैतिक करार दिया। नाराज टीईटी
उत्तीर्ण बेरोजगारों ने कमेटी के अध्यक्ष मुख्य सचिव का पुतला भी फूंका।
जिलाध्यक्ष
विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री से टीईटी उत्तीर्ण
बेरोजगारों का प्रतिनिधि मंडल मिला था। प्रतिनिधि मंडल को सीएम ने उचित
र्कारवाई का आश्वासन दिया। इसके लिए सीएम स्तर से मुख्य
सचिव जावेद उस्मानी के नेतृत्व में कमेटी गठित हुई। कमेटी ने भ्रामक
रिपोर्ट तैयार की। इसका टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार जमकर विरोध कर रहे हैं।
कहा कि युवा मुख्यमंत्री से टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों को अब भी उम्मीदें
हैं। विनय पांडे ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री के सकारात्मक आश्वासन को तोड़ा
जाता है तो अगले सप्ताह में फिर लखनऊ में जनांदोलन छेड़ा जाएगा। बैठक के
बाद टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों ने मुख्य सचिव का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। इस
दौरान अनूप कुमार
सिंह, नीरज श्रीवास्तव, राम प्रसाद यादव, कृष्णकांत मिश्र, मुकुल, उमेश,
नजमा खातून, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, उदय आदि रहे।
News : Amar Ujala (23.4.12)
*********************************************************************************
*********************************************************************************
UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों ने किया अर्द्धनग्न प्रदर्शन
News : Amar Ujala (23.4.12)
लखनऊ। टीईटी अभ्यर्थियों ने रविवार को मेरिट के आधार पर चयन की मांग को
लेकर जीपीओ में गांधी प्रतिमा के सामने अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया।
अभ्यर्थियों की मांग थी कि प्रदेश सरकार यूपी टीईटी
भर्ती प्रक्रिया के विज्ञापन को निरस्त करने की संस्तुति को न माने और
टीईटी अभ्यर्थियों पर अन्याय होने से रोके। अभ्यर्थियों प्रदेश सरकार को
चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग न पूरी हुई तो वह 28 अप्रैल को लखनऊ में
बड़ा आंदोलन करेगे।
उधर, युवा स्नातक बेरोजगार वेलफेयर एसोसिएशन ने शक्ति नगर में बैठक कर
प्रदेश सरकार से मांग की है कि जाति धर्म से ऊपर उठकर निर्णय ले ताकि सभी
युवा बेरोजगारों के हाथ मजबूत हों। संगठन के अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि
सभी बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा कर सरकार बनाने वाली सपा की सरकार
को अपना वादा पूरा करना होगा।
News : Amar Ujala (23.4.12)
*********************************************************************************
UPTET : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई
UPTET : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई
चित्रकूट। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को
निरस्त करने की संभावना पर आक्रोश व्यक्त किया गया। जिलाध्यक्ष श्यामलाल ने
कहा कि अगर ऐसा हुआ तो सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। उपाध्यक्ष
चंद्रभूषण सिंह ने दावा किया कि टीईटी मेरिट ही शिक्षक भर्ती का व्यवहारिक
और न्यायसंगत मापदंड है। संगठन मंत्री प्रदीप तिवारी, ने मांग की कि
आवश्यकता के अनुसार शिक्षकों की भर्ती की जाए। बताया गया कि 26 अप्रैल को
कचहरी परिसर में बैठक में टीईटी संघर्ष मोर्चा और मुख्यमंत्री के बीच होने
वाली वार्ता के मुद्दे तय किए जाएंगे।
News : Amar Ujala (23.4.12)
*********************************************************************************
*********************************************************************************
UPTET : मुख्य सचिव का पुतला फूंककर जताया विरोध
बस्ती। टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों ने रविवार को कटेश्वर पार्क में बैठक कर
हाई पावर कमेटी के निर्णय को अनैतिक करार दिया। नाराज टीईटी उत्तीर्ण
बेरोजगारों ने कमेटी के अध्यक्ष मुख्य सचिव जावेद उस्मानी का प्रतीकात्मक
पुतला भी फूंका।
जिलाध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री से टीईटी
उत्तीर्ण बेरोजगारों का प्रतिनिधि मंडल मिला था। प्रतिनिधि मंडल को सीएम ने
उचित र्कारवाई का आश्वासन दिया। इसके लिए सीएम स्तर से मुख्य सचिव जावेद
उस्मानी के नेतृत्व में कमेटी गठित हुई। कमेटी ने भ्रामक रिपोर्ट तैयार की।
इसका टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार जमकर विरोध कर रहे हैं। कहा कि युवा
मुख्यमंत्री से टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों को अब भी उम्मीदें हैं। विनय
पांडे ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री के सकारात्मक आश्वासन को तोड़ा जाता है तो
अगले सप्ताह में फिर लखनऊ में जनांदोलन छेड़ा जाएगा। बैठक के बाद टीईटी
उत्तीर्ण बेरोजगारों ने मुख्य सचिव का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। इस दौरान
आनंद कुमार, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, उदय प्रताप, रवींद्र चौधरी आदि उपस्थित
रहे।
UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों ने मांगी इच्छा मृत्यु की आज्ञा
आगरा। टीईटी
पास अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया न होने पर एक बड़ा कदम उठाया है।
उन्होंने प्रदेश सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति को
सामूहिक इच्छा मृत्यु की आज्ञा देने के लिए पत्र लिखा है। बैठक में 28
अप्रैल को लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होने की शपथ ली गई।
रविवार को शहीद स्मारक पर टीईटी संघर्ष मोर्चा, आगरा मंडल के अभ्यर्थियों की बैठक हुई
।
बैठक में कहा गया कि टीईटी पास अभ्यर्थियों का चयन दिसंबर 2011 तक होना
था, लेकिन प्रदेश सरकार की संवेदन शून्यता के कारण तीन लाख अभ्यर्थियों का
भविष्य अंधकारमय हो गया है। राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा गया है कि आठ
माह बाद भी अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिल सकी है। शासन-प्रशासन कोई
निर्णय नहीं ले पा रहा है। सभी भुखमरी की कगार पर है, ऐसे में अभ्यर्थियों
के पास इच्छा मृत्यु के अलावा कोई विकल्प नहीं है। मुख्यमंत्री व शिक्षा
सचिव को भी पत्र भेजा गया है। उन्होंने मांग की है कि टीईटी का राजनीतिकरण न
करके समस्या का निदान करें।
बैठक में तय किया गया कि मंडल के टीईटी पास अभ्यर्थी 28 अप्रैल को लखनऊ में
होने वाले धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। बैठक में उपस्थित सभी 60
छात्रों ने इच्छा मृत्यु की मांग की है। बैठक में देवेश द्विवेदी, विवेक
समाधिया, कौशल जसवानी, सतेंद्र शर्मा व रोहित आदि उपस्थित रहे।
News : Amar Ujala (23.4.12)
*********************************************************************************
*********************************************************************************
UPTET Barabanki : भीख मांगकर किया टीईटी अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन
News : Jagran (23.4.12)
*********************************************************************************
*********************************************************************************
News : Jagran (23.4.12)
*********************************************************************************
UPTET Barabanki : भीख मांगकर किया टीईटी अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन
बाराबंकी, शिक्षक पद पर भर्ती की मांग को लेकर टीईटी अभ्यर्थियों ने रविवार
को सड़क पर भीख मांगकर व सफाई कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्राम्य विकास
मंत्री को मांगपत्र सौंपा।
टीईटी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक
माध्यमिक शिक्षक की जिलाध्यक्ष नीता अवस्थी के आवास पर हुई। इसके बाद यहां
से निकले अभ्यर्थियों ने नगर की मुख्य सड़क पर झाडू लेकर सफाई व भीख मांगकर
विरोध प्रकट किया। अभ्यर्थी ग्राम्य विकास मंत्री स्वतंत्र प्रभार अरविंद
कुमार सिंह गोप के आवास पर पहुंचे मांग पत्र सौंपा। मुकेश शर्मा ने कहा कि
मेधावी छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखकर सत्तर हजार शिक्षकों की चयन
प्रक्रिया के लिए पूर्व में निकाले गए विज्ञापन में शासन स्तर पर जो निर्णय
लिया गया है वहीं सर्वोपरि है। चयन का आधार टीईटी की मैरिट को निरस्त न कर
नियुक्ति की जाए। प्रदर्शन करने वालों में विनोद वर्मा, उमाशंकर यादव,
आशीष शुक्ला, जितेंद्र वर्मा, संदीप वर्मा, विजय तिवारी, धीरज कुमार, संदीप कुमार यादव, रीना वर्मा,
उमाशंकर यादव, विशाल गुप्ता सहित कई लोग शामिल रहे। प्रदर्शन के पश्चात नई
कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।
News : Jagran (23.4.12)
*********************************************************************************
*********************************************************************************
UPTET Mahrajganj : टीईटी अभ्यर्थियों ने उठाई मांग
महराजगंज: रविवार
को सदर बीआरसी परिसर में टीईटी एकता संघर्ष मोर्चा के लोगों ने बैठक कर
तैनाती की मांग उठाई। इन लोगों ने जावोद उस्मानी की अध्यक्षता वाली हाई
पावर कमेटी के जांच रिपोर्ट की तारीफ करते हुए हर्ष व्यक्त किया और जल्द से
जल्द तैनाती की बात कही।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि पूर्व में जारी
विज्ञप्ति के अनुसार चयन का आधार टीईटी प्राप्तांक मेरिट था। चयन का आधार
शैक्षिक मेरिट को बनाए जाने का कड़ा विरोध किया जाएगा। शासन स्तर तक इसके
लिए आंदोलन किया जाएगा। जिला उपाध्यक्ष ब्रिजेश यादव ने कहा कि यदि राज्य
सरकार शिक्षक चयन के आधार को शैक्षिक मेरिट के अनुसार करना चाहती है तो
पहले यूपी बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा में हो रही अंधाधुन नकल पर नियंत्रण
किया जाना चाहिए। उसके बाद शैक्षिक मेरिट के बारे में विचार किया जाना
चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि जल्द हमारी तैनाती नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन
किया जाएगा। इस मौके पर राजकुमार, हरि प्रकाश, राकेश अग्रहरी, प्रिंस कुमार शुक्ला,
रामनरेश, कमलेश, कैलाश, अंगद सिंह, संतोष, विनय, आनंद, मनोज, यशपाल, संतोष
समेत तमाम लोग मौजूद रहे
News : Jagran (23.4.12)
*********************************************************************************
*********************************************************************************
*********************************************************************************
UPTET : उस्मानी कमेटी के निर्णय पर भड़के टीईटी अभ्यर्थी
बड़ौत (बागपत)। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में प्रमुख सचिव जावेद उस्मानी
की अध्यक्षता में गठित हाईपावर कमेटी की संस्तुति के खिलाफ आक्रोश फैल गया
है। अब अभ्यर्थियों ने इसके विरुद्ध कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती से रखने का
निर्णय लिया है। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक रविवार को रेलवे स्टेशन पार्क में हुई।
वक्ताओं ने शिक्षकों की भर्ती विज्ञापन रद करने संबंधी संस्तुति का विरोध
जताया। टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि भर्ती की
शुरुआत में आवेदन के दौरान जो नियम लागू किए गए थे, उन्हीं के अनुरूप भर्ती
की जाए। इस प्वांइट को हाइकोर्ट में चेलेंज किया जाएगा। निर्णय लिया कि इस
संबंध में हाइकोर्ट में पूर्व में चल रहे केस की मजबूत पैरवी की जाएगी और
उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से इस संबंध में दिग्भ्रमित न होने की अपील की। बैठक
में अर्चना, कर्मवीर सिंह, संदीप कुमार, अमित बसी, कपिल कुमार, दिनेश यादव,
रामपाल आदि मौजूद थे।
News : Jagran (23.4.12)
*********************************************************************************
*********************************************************************************
No comments:
Post a Comment