सीएम से वार्ता के आश्वासन पर तोड़ा अनशन
लखनऊ। विधानभवन के सामने धरना स्थल पर अनशन कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों ने सीएम से वार्ता कराने का आश्वासन मिलने के बाद सोमवार को अनशन समाप्त कर दिया। आंदोलनकारियों ने बताया कि उनकी वार्ता सोमवार को जिलाधिकारी से कराई गई। डीएम ने मुख्यमंत्री से उनकी वार्ता एक सप्ताह में कराने का आश्वासन दिया। जिस पर सभी ने सहमति जताते हुए अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया। इसके बाद एडीएम प्रशासन देवेंद्र पांडेय और एडीएम पूर्वी आरपी सिंह ने जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया।
*************
*************
*************
*************
*************
*************
***
•निदेशालय के प्रस्ताव पर शासन में शुरू हुआ मंथन
लखनऊ।
मायावती सरकार के दो महत्वपूर्ण निर्णय को और बदलने की कवायद शासन स्तर पर
शुरू कर दी गई है। इसमें उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली
और स्थानांतरण नियमावली को बदल कर पूर्व की तरह करने की प्रक्रिया शुरू कर
दी गई है।
सेवा नियमावली में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) मेरिट से शिक्षकों की
भर्ती और स्थानांतरण नियमावली में अंतरजनपदीय तबादले का प्रावधान कर दिया
गया था।
यूपी के बेसिक शिक्षा परिषद
के स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त 72 हजार 825 पदों पर भर्ती के लिए मानक
बदल दिए गए थे। यूपी में पहले शिक्षकों की भर्ती शैक्षिक मेरिट के आधार पर
होती थी, लेकिन नियमावली में संशोधन कर इसे टीईटी मेरिट पर कर दिया गया। इस
आदेश के बाद टीईटी परीक्षा परिणाम में धांधली का खुलासा हुआ। इसलिए बेसिक
शिक्षा निदेशालय ने शासन के निर्देश पर शिक्षा सेवा नियमावली में संशोधन का
प्रस्ताव भेजा था। शिक्षकों
को मनचाहे जिलों में स्थानांतरण देने के लिए भी नियमावली बदल दी गई थी।
इसमें प्रावधान कर दिया गया कि शिक्षक पूरे सेवाकाल में एक बार जिस जिले
में चाहेगा, स्थानांतरण ले सकेगा। इस नियमावली के आधार पर स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इसमें करीब 62 हजार शिक्षकों ने आवेदन कर रखा है। अब इस नियमावली
को भी बदला जा रहा है, ताकि एक साथ इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों का
तबादला न किया जाए। शिक्षकों का तबादला होने से जिलों में शिक्षकों की कमी
हो जाती।*************
*************
*************
*************
*************
*************
***
बीपीएड डिग्रीधारकों से मिले मुख्यमंत्री
लखनऊ।
ट्रेन्ड फिजिकल टीचर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भेंटकर बीपीएड डिग्री धारकों को जूनियर
हाईस्कूलों में खेल प्रशिक्षक के पद पर नियुक्त करने का अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है।बीपीएड
डिग्री धारकों ने मुख्यमंत्री को बताया कि समाजवादी पार्टी के पिछले
शासनकाल के दौरान उन्हें बीएड डिग्री धारकों के बराबर का दर्जा देेते हुए
प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के रूप में नियुक्त किया जा चुका
है। पर वर्ष 2011 में बसपा शासनकाल में विशिष्ट बीटीसी के लिए हुई टीईटी
परीक्षा में बीपीएड डिग्रीधारकों को शामिल नहीं किया गया।
News : Amar Ujala (3.4.12)
UPTET : Andhan / Hunger Strike
Postponed as District Magistrate assured TET Candidates to fix a meeting
with Chief Minister by 5th April 2012
ब्लॉग विसिटर्स ने अपने कमेन्ट द्वारा बताया है की -
DM
DWARA LIKHIT MAIN DI GAYA HAI KI 5 APRIL TAK HUMARI MEET C.M SE
HOGI.wahan hum apna paksh rakhenge.agar c.m is baat par raji hua ki
merit tet hi rahegi aur add main changing nahi ki jayegi tab to age koi
actinn nahi hoga par neg message ane par anshan fir se suru hoga.kitna
bara durbgaya hai tet passed ka ki koi humari nahi sun raha.lucknow main
suna kar aye hain.we will win.we bound to win.
डिस्ट्रिक्ट
मजिस्ट्रेट ने लिखित में दीया है की ५ अप्रेल तक टी ई टी अनशनकारीओं की
मीटिंग चीफ मिनिस्टर से कराई जायेगी . और लखनऊ अनशन फिलहाल इस आश्वासन के
साथ ख़त्म हो गया है | पिछली बार भी जब २० मार्च को अनशन हुआ था , तो आश्वासन दीया गया था की सरकार / चीफ मिनिस्टर से स्पस्टीकरण २६ मार्च तक दीया जायेगा की टी ई टी निरस्त की जायेगी या नहीं
"
देर शाम एसीएम ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग जायज है। इस
बाबत वह अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधि मंडल की वार्ता मुख्यमंत्री से
कराएंगे। उन्होंने वार्ता कराने के लिए पांच दिनों का समय मांगा है। देर रात तक अभ्यर्थी धरनास्थल पर बैठे रहे। "
We hope UP Chief Minister will take a good decision to all. (Thanks in Advance ) UP
Chief Minister is Youngest Chief Minister and favorite of Young people
in UP. Young generation having a lot of expectations from young CM of
UP.
टीईटी बेरोजगारों ने रैली निकाली
(UPTET Orai : TET Unemployeds Conducted Rally)
उरई (जालौन)। टीईटी के सैकड़ों उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने रविवार को शहर में रैली निकालकर नारेबाजी की तथा लखनऊ में चल रहे अनशन में भाग लेने के लिये टीईटी अभ्यर्थियों का आह्वान किया। टीईटी अभ्यर्थियों ने आज कोंच रोड से रैली निकाली। इसमें शामिल सैकड़ों अभ्यर्थी सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे। रैली माहिल तालाब, घंटाघर, मच्छर चौराहा होते हुए गांधी मार्केट स्थित गांधी चबूतरे पर पहुंची। यहां अभ्यर्थियों ने घोषणा की कि दो अप्रैल को अपराह्न तीन बजे ट्रेन द्वारा लखनऊ पहुंचकर सैकड़ों अभ्यर्थी अनशन में शामिल होंगे। इस मौके पर रामजी सोनी, शफीक अंसारी, विनोद कुमार, अमित गौतम, राकेश वर्मा, रामशंकर प्रजापति, मनोज कुमार, अमित, अखिलेश द्विवेदी, अरविंद, अजय पाल, अमित गुप्ता, सुशील गुप्ता, अनुराग राठौरा, अंशू गुप्ता, गौरव गुप्ता, शशिकांत पाल, नदीम, धर्मेंद्र, राकेश चौहान, रवींद्र आदि मौजूद रहे।
News : Amar Ujala (2.4.12)
************************************************************************************************************
टीईटी अभ्यर्थियों में रोष
अनपरा (सोनभद्र): लंबे समय इंतजार करने के उपरांत भी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ न होने से अभ्यर्थियों में रोष व्याप्त है। अभ्यर्थियों का कहना है कि सुबे में सपा की सरकार बनने से अभ्यर्थियों में काफी उम्मीदें जगी है। इस संदर्भ में गौतम प्रसाद विश्वकर्मा, अरूण कुमार, राजेन्द्र प्रसाद आदि ने यू.पी. बोर्ड द्वारा टीईटी की धांधली जांच कर अभ्यर्थियों की नियुक्ति करने की मांग की है।
News : Jagran (2.4,12)
************************************************************************************************************ टीईटी प्रक्रिया न की जाए निरस्त
कासगंज, निज प्रतिनिधि: नदरई गेट स्थित प्रभु पार्क में आयोजित टीईटी बेरोजगार संघ की बैठक में टीईटी प्रक्रिया को निरस्त न किए जाने की मांग उठाई गई। साथ ही निर्णय लिया गया कि लखनऊ में अनशन कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों के सहयोग में मंगलवार को जनपद के अभ्यर्थी भी जाएंगे। जिला उपाध्यक्ष चंदन भारद्वाज ने कहा कि अभ्यर्थियों ने पूर्ण मेहनत एवं लग्न के साथ परीक्षा दी और परीक्षा में सफल भी हो गए, लेकिन कुछ लापरवाह अधिकारियों एवं कर्मचारियों की खामी से अभ्यर्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि टीईटी प्रक्रिया यदि निरस्त हुई तो हजारों युवा बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने मांग की है कि प्रक्रिया निरस्त न की जाए। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि अभ्यर्थियों का एक दल मंगलवार की प्रात: लखनऊ रवाना होगा और आमरण अनशन कर रहे अपने साथियों का सहयोग करेगा। जिन साथियों की हालत लखनऊ में गंभीर बनी हुई है उन्हें उपचार हेतु भर्ती कराए जाने की मांग की गई है। साथ ही मांग उठी है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में विचाराधीन टीईटी निरस्तीकरण फाइल पर विचार कर प्रक्रिया निरस्त न की जाए।
बैठक में मनोज कुमार, विजय कुमार, मनोज श्रीवास्तव, संजय यादव, मो. कमर, सुनील यादव, अनिल यादव, तालेवर सिंह, योगेन्द्र सिंह, शिवकुमार पाठक, मु. सलीम, शिशिर माहेश्वरी, विवेक यादव, इरफान, शेर सिंह, विजय कुमार आदि उपस्थित थे।
News : Jagran (2.4.12)
(UPTET Orai : TET Unemployeds Conducted Rally)
उरई (जालौन)। टीईटी के सैकड़ों उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने रविवार को शहर में रैली निकालकर नारेबाजी की तथा लखनऊ में चल रहे अनशन में भाग लेने के लिये टीईटी अभ्यर्थियों का आह्वान किया। टीईटी अभ्यर्थियों ने आज कोंच रोड से रैली निकाली। इसमें शामिल सैकड़ों अभ्यर्थी सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे। रैली माहिल तालाब, घंटाघर, मच्छर चौराहा होते हुए गांधी मार्केट स्थित गांधी चबूतरे पर पहुंची। यहां अभ्यर्थियों ने घोषणा की कि दो अप्रैल को अपराह्न तीन बजे ट्रेन द्वारा लखनऊ पहुंचकर सैकड़ों अभ्यर्थी अनशन में शामिल होंगे। इस मौके पर रामजी सोनी, शफीक अंसारी, विनोद कुमार, अमित गौतम, राकेश वर्मा, रामशंकर प्रजापति, मनोज कुमार, अमित, अखिलेश द्विवेदी, अरविंद, अजय पाल, अमित गुप्ता, सुशील गुप्ता, अनुराग राठौरा, अंशू गुप्ता, गौरव गुप्ता, शशिकांत पाल, नदीम, धर्मेंद्र, राकेश चौहान, रवींद्र आदि मौजूद रहे।
News : Amar Ujala (2.4.12)
************************************************************************************************************
टीईटी अभ्यर्थियों में रोष
अनपरा (सोनभद्र): लंबे समय इंतजार करने के उपरांत भी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ न होने से अभ्यर्थियों में रोष व्याप्त है। अभ्यर्थियों का कहना है कि सुबे में सपा की सरकार बनने से अभ्यर्थियों में काफी उम्मीदें जगी है। इस संदर्भ में गौतम प्रसाद विश्वकर्मा, अरूण कुमार, राजेन्द्र प्रसाद आदि ने यू.पी. बोर्ड द्वारा टीईटी की धांधली जांच कर अभ्यर्थियों की नियुक्ति करने की मांग की है।
News : Jagran (2.4,12)
************************************************************************************************************ टीईटी प्रक्रिया न की जाए निरस्त
कासगंज, निज प्रतिनिधि: नदरई गेट स्थित प्रभु पार्क में आयोजित टीईटी बेरोजगार संघ की बैठक में टीईटी प्रक्रिया को निरस्त न किए जाने की मांग उठाई गई। साथ ही निर्णय लिया गया कि लखनऊ में अनशन कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों के सहयोग में मंगलवार को जनपद के अभ्यर्थी भी जाएंगे। जिला उपाध्यक्ष चंदन भारद्वाज ने कहा कि अभ्यर्थियों ने पूर्ण मेहनत एवं लग्न के साथ परीक्षा दी और परीक्षा में सफल भी हो गए, लेकिन कुछ लापरवाह अधिकारियों एवं कर्मचारियों की खामी से अभ्यर्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि टीईटी प्रक्रिया यदि निरस्त हुई तो हजारों युवा बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने मांग की है कि प्रक्रिया निरस्त न की जाए। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि अभ्यर्थियों का एक दल मंगलवार की प्रात: लखनऊ रवाना होगा और आमरण अनशन कर रहे अपने साथियों का सहयोग करेगा। जिन साथियों की हालत लखनऊ में गंभीर बनी हुई है उन्हें उपचार हेतु भर्ती कराए जाने की मांग की गई है। साथ ही मांग उठी है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में विचाराधीन टीईटी निरस्तीकरण फाइल पर विचार कर प्रक्रिया निरस्त न की जाए।
बैठक में मनोज कुमार, विजय कुमार, मनोज श्रीवास्तव, संजय यादव, मो. कमर, सुनील यादव, अनिल यादव, तालेवर सिंह, योगेन्द्र सिंह, शिवकुमार पाठक, मु. सलीम, शिशिर माहेश्वरी, विवेक यादव, इरफान, शेर सिंह, विजय कुमार आदि उपस्थित थे।
News : Jagran (2.4.12)
No comments:
Post a Comment