UPTET - Allahabad High Court - Hearing on 15th May 2012 regarding Stay on Primary Teacher Recruitment in UP
CAUSE LIST ALLAHABAD
Cause List
15/05/2012
AT 10.00 A.M. COURT NO. 7 HON'BLE MR. JUSTICE ARUN TANDON For Further Hearing WRIT - A 238. DF-PH 76039/2011 YADAV KAPILDEV LAL BAHADUR ALOK KUMAR YADAV RAJESH YADAV Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C. K.S. KUSHWAHA WITH WRIA- 76355/2011 SARASWATI SRIVASTAVA SAROJ YADAV Vs. THE STATE OF U.P. AND OTHE C.S.C. -RS C.N.TRIPATHI R.A.AKHTAR WITH WRIA- 76392/2011 SHIVANI ABHISHEK SRIVASTAVA Vs. THE STATE OF U.P. AND OTHE C.S.C. -RS RAJEEV JOSHI C.N.TRIPATHI WITH WRIA- 76595/2011 SABA ANJUM & OTHERS INDRASEN SINGH TOMAR AMIT KUMAR SRIVASTAVA Vs. STATE OF U.P. & ANOTHER C.S.C. K.S. KUSHWAHA WITH WRIA- 1442/2012 VASUDEV CHAURASIA & OTHERS RAVINDRA PRAKASH SRIV. Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C. AKHILESH KUMAR R.A. AKHTAR WITH WRIA- 75392/2011 VIJAY KUMAR TRIPATHI & ANOTHER AJOY KUMAR BANERJEE Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C. K.A. USMANI WITH WRIA- 2614/2012 MAHESH CHANDRA BHUPENDRA PAL SINGH Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C. S.S. BHADAURIYA WITH WRIA- 2608/2012 MOHD. SADAB SYED IRFAN ALI MOHD. NAUSHAD Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C. ILLEGIBLE WITH WRIA- 6826/2012 VIMLESH KUMAR ALOK KUMAR YADAV Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C. R.S. PRASAD R.A. AKTAR WITH WRIA- 17607/2012 PAWAN KUMAR BHAWESH PRATAP SINGH Vs. STATE OF U.P. & ANOTHER C.S.C. WITH WRIA- 29/2012 SHIV PRAKASH KUSHWAHA S.K. MISHRA Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C. RAJESHWAR SINGH R.A. AKTAR K.S.KUSHWAHA |
UPTET : शहर में निकाला जुलूस, सड़क पर लेटकर नारेबाजी
टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, लगाया जाम
•तहसीलदार के ज्ञापन लेने के बाद माने अभ्यर्थी
• दिया सीएम तक ज्ञापन पहुंचाने का आश्वासन
•टी.ई.टी.उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के सदस्यों को उठाते सीओ सिटी ।
सदस्यों को शांत करते तहसीलदार।
टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, लगाया जाम
•तहसीलदार के ज्ञापन लेने के बाद माने अभ्यर्थी
• दिया सीएम तक ज्ञापन पहुंचाने का आश्वासन
•टी.ई.टी.उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के सदस्यों को उठाते सीओ सिटी ।
सदस्यों को शांत करते तहसीलदार।
• अमर उजाला ब्यूरो
बाराबंकी। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री के बाराबंकी दौरे के ठीक एक दिन पहले
मेरिट बनाने की मांग को लेकर टीईटी अभ्यर्थियाें ने जोरदार प्रदर्शन किया।
शहर में जुलूस निकालकर बैनर के साथ नारेबाजी करते हुए अभ्यर्थी नेशनल
हाईवे पर पहुंचे और तपती सड़क पर लेट गए। इस प्रदर्शन के चलते काफी देर तक
जाम लगा रहा और पुलिस को इन्हें हटाने में मशक्कत करनी पड़ी। तहसीलदार
द्वारा ज्ञापन लेने के बाद ही अभ्यर्थियाें ने ेजाम हटाया।
मालूम हो कि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी पिछले काफी समय से मेरिट बनाये जाने
की मांग कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक सोलर
प्लांट का उद्घाटन करने बाराबंकी आ रहे हैं। अपनी बात मुख्यमंत्री तक
पहुंचाने के लिए इन अभ्यर्थियों ने ठीक एक दिन पहले जोरदार प्रदर्शन किया।
बृहस्पतिवार की दोपहर लखपेड़ाबाग स्थित संगठन के कार्यालय से टीईटी
अभ्यर्थी बैनर व पोस्टर के साथ नारेबाजी करते हुए निकले। नारेबाजी करते
नेशनल हाईवे होते हुए यह अभ्यर्थी लखनऊ रोड की ओर बढ़ते रहे। स्टेट बैंक ऑफ
इंडिया के सामने पहुंचकर अभ्यर्थी सड़क पर लेट गए और जाम लगा दिया। कुछ ही
मिनटाें में दोनाें ओर वाहनाें की कतारें लग गईं। जाम की सूचना पर मौके पर
पहुंची पुलिस और सीओ ने अभ्यर्थियाें को हटाने के लिए कड़ी मशक्कत की पर
वे जिद पर अड़े रहे। काफी देर बाद तहसीलदार नवाबगंज ने मौके पर पहुंचकर
ज्ञापन लेने के बाद मुख्यमंत्री तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया, तब जाकर
जाम समाप्त हो सका।
दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि टीईटी परीक्षा के लिए जो पाठ्यक्रम बनाया
गया, वह सभी अभ्यर्थियाें के लिए एक समान था। परीक्षा के लिए सभी को एक
समान अवसर दिया गया। सभी अभ्यर्थियाें की उत्तर पुस्तिकाआें का मूल्यांकन
एक समान जगह पर हुआ। इसलिए टीईटी मेरिट को ही चयन का आधार बनाया जाए। इस
जुलूस व प्रदर्शन में यज्ञेश नारायण बैसवार, उमाशंकर यादव, मोहम्मद कासिम,
रहमत, शहंशाह आलम, मुकेश शर्मा, आलोक वर्मा, रजनीश वर्मा, विनोद वर्मा,
नरेंद्र यादव, अर्चना शुक्ला, अभिषेक श्रीवास्तव, जितेंद्र वर्मा, नीरज
कुमार, अश्विनी वर्मा, मुकेश वर्मा आदि शामिल रहे।
UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों का चक्काजाम
UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों का चक्काजाम
चक्का जाम से शहर वालों की हुई फजीहत, धूप में झुलसे स्कूली बच्चे
बुधवार को प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी करते टीटी अभ्यर्थी
इलाहाबाद। मेरिट से नियुक्ति की मांग को लेकर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों
ने बुधवार को शहर में जमकर हंगामा किया। चन्द्रशेखर आजाद पार्क में बैठक के
बाद इन अभ्यर्थियों ने म्योहाल के पास महाराणा प्रताप चौराहे पर चक्का जाम
कर दिया। इससे आने जाने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम
में कई स्कूली बसें और अभिभावक घंटों फंसे रहे। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि
जाम में फंसी छात्राओं से इन अभ्यर्थियों ने अभद्र व्यवहार भी किया।
टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने ठप पड़ी शिक्षक चयन प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर चन्द्रशेखर आजाद पार्क में बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद इन अभ्यर्थियों ने दोपहर 12 बजे महाराणा प्रताप चौराहे पर चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम के समय ही सभी स्कूलों में छुट्टी होने के कारण स्कूली बसें, ऑटो और बच्चों की ट्राली जाम में फंस गई। बच्चों को स्कूल से लेकर लौट रहे कई अभिभावकों से टीईटी अभ्यर्थियों की झड़प भी हुई। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि जाम में फंसी छात्राओं और बच्चों के साथ जाम लगाने वालों ने अभद्रता की।
चक्का जाम की वजह से स्कूल से घर जा रहे बच्चों को चिलचिलाती धूप में घंटों परेशान होना पड़ा। धूप, गर्मी और प्यास से परेशान छोटे-छोटे बच्चे रोने लगे। जिन्हे संभालना अभिभावकों के लिए मुश्किल हो गया। चक्काजाम को खत्म करने को लेकर अभ्यर्थियों और शहरियों में कई बार बहस भी हुई। घंटे भर के चक्का जाम में पसीने से तरबदतर होने के बाद बच्चों और शहरियों को जाम से निजात मिली।
अभ्यर्थी जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने के लिए नारेबाजी करते हुए निकले। इस कारण से कई जगहों पर रास्ता जाम हो गया।
टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने ठप पड़ी शिक्षक चयन प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर चन्द्रशेखर आजाद पार्क में बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद इन अभ्यर्थियों ने दोपहर 12 बजे महाराणा प्रताप चौराहे पर चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम के समय ही सभी स्कूलों में छुट्टी होने के कारण स्कूली बसें, ऑटो और बच्चों की ट्राली जाम में फंस गई। बच्चों को स्कूल से लेकर लौट रहे कई अभिभावकों से टीईटी अभ्यर्थियों की झड़प भी हुई। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि जाम में फंसी छात्राओं और बच्चों के साथ जाम लगाने वालों ने अभद्रता की।
चक्का जाम की वजह से स्कूल से घर जा रहे बच्चों को चिलचिलाती धूप में घंटों परेशान होना पड़ा। धूप, गर्मी और प्यास से परेशान छोटे-छोटे बच्चे रोने लगे। जिन्हे संभालना अभिभावकों के लिए मुश्किल हो गया। चक्काजाम को खत्म करने को लेकर अभ्यर्थियों और शहरियों में कई बार बहस भी हुई। घंटे भर के चक्का जाम में पसीने से तरबदतर होने के बाद बच्चों और शहरियों को जाम से निजात मिली।
अभ्यर्थी जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने के लिए नारेबाजी करते हुए निकले। इस कारण से कई जगहों पर रास्ता जाम हो गया।
No comments:
Post a Comment