Tuesday, March 27, 2012



निरस्त न करना, संघर्ष होगा वरना - टीईटी पास करने वालों का जोरदार प्रदर्शन
(UPTET Saharanpur : NOT Cancel TET Otherwise Strong Sangarsh, Heavy Demonstration of TET Candidates )
प्रदर्शन--संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर प्रदर्शन करते टीईटी पास अभ्यर्थी
 सहारनपुर। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले युवाओं ने रविवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी प्रेषित किया। उन्होंने मांग उठाई कि टीईटी 2011 की प्रक्रिया को किसी भी सूरत में निरस्त न किया जाए।
कहा कि उच्च न्यायालय की ओर से भर्ती प्रक्रिया पर लगाई गई रोक हटवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को राज्य सरकार का पक्ष न्यायालय में अधिक तार्किक ढंग से रखने के लिए निर्देशित किया जाना चाहिए। इसके अलावा राज्य सरकार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद नई दिल्ली को यह अनुरोध पत्र भी भेजे कि टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्री धारकों को प्राथमिक शिक्षक के रूप में नियुक्त करते समय 31 दिसंबर 2011 की सीमा से मुक्त रखा जाए क्योंकि यह भर्ती प्रक्रिया इस समय सीमा से काफी पहले से चल रही है।
उन्होंने मांग उठाई कि चयन का आधार यूपी टीईटी 2011 की मेरिट को ही रखा जाए और इसे निरस्त न होने दिया जाए। टीईटी के परिणामों में हुई खामियों की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए। अभ्यर्थियों ने कहा कि वे महीनों से अपने हक के लिए संघर्ष कर रहे हैं और यह तब तक जारी रहेगा जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता। इस दौरान टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष मनोज यादव, विनय शर्मा, प्रदीप पोडवाल, प्रदीप धीमान, शराफत अली और संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (26.3.12)

टीईटी उत्तीर्णों का मंत्री को ज्ञापन 

(UPTET Mujaffarnagar : TET Passed Submitted Memorandum to Minister ) 
टीईटी के अभ्यर्थी मंत्री चितरंजन स्वरूप को ज्ञापन देते हुए
मुजफ्फरनगर। यूपीटीईटी उत्तीर्ण छात्रों ने राज्यमंत्री चितरंजन स्वरूप को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। वर्ष 2011 यूपीटीईटी उत्तीर्ण छात्रों की मांग है कि उच्च न्यायालय द्वारा भर्ती प्रक्रिया पर लगाई गई रोक हटवाने के लिए राज्य सरकार का पक्ष न्यायालय में तार्किक ढ़ग से रखने के लिए निर्देशित किया जाए। वरिष्ठ अध्यक्ष बलकेश चौधरी के नेतृत्व में छात्रों ने कहा कि एनसीटीई नई दिल्ली से मांग की है कि टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्री धारकों को प्राथमिक शिक्षकों के रूप में नियुक्ति के लिए समय-सीमा बाध्यता समाप्त की जाए। उत्तीर्ण छात्रों का चयन जल्द से जल्द हो। टीईटी में धांधली के दोषियों को दण्डित किया जाए। उपाध्यक्ष अमित बालियान ने बताया कि 28 मार्च को तहसील पर बैठक होगी जिसमें टीईटी छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य है। ज्ञापन देने में हरेंद्र मलिक, देवदंत शर्मा, नवनीत, साकिद अली, प्रवेंद्र मलिक, प्रवेंद्र और प्रवीण आदि थे।


News : Amar Ujala (26.3.12)
28 मार्च को निकालेंगे जुलूस 

(UPTET : On 28th March - Parade ) 

बड़ौत। दिगंबर जैन कालेज के छात्रावास में रविवार को संपन्न हुई बैठक में वक्ताओं ने लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर रोष व्यक्त किया है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए टीईटी पास अनिल कुमार ने कहा कि 20 मार्च को लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज होना बेहद शर्मनाक था, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। इस अवसर पर गजेंद्र सिंह, अमित दीक्षित, कपिल कुमार, उत्तम कुमार, कर्मवीर सिंह, प्रवीण, अमित, विनीता और सुमन आदि मौजूद रहे। 

News : Amar Ujala (26.3.12)

प्रदेशव्‍यापी धरना 28 को - टीईटी अभ्यर्थी संघर्ष मोर्चा की बैठक 

(UPTET : Statewise Agitation on 28th, Decided in TET Sangarsh Morcha Meeting ) 

सुल्तानपुर। टीईटी अभ्यर्थी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को सीताकुंड स्थित पर्यावरण पार्क में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 28 मार्च को पूरे प्रदेश के साथ जिले में सांकेतिक अनशन किया जाएगा।
बैठक में प्रदेश स्तर पर आंदोलन का संचालन करने वाले शिवकुमार पाठक एवं नितिन मेहता ने अध्यक्षता की। नितिन मेहता ने कहा कि 27 मार्च को मुख्यमंत्री से वार्ता के लिए मिला समय बढ़ाकर 30 मार्च कर दिया गया है। इसके विरोध में सुल्तानपुर सहित पूरे प्रदेश में 28 मार्च को एक दिन का सांकेतिक अनशन किया जाएगा। इस मौके पर अखिलेश पाठक, भीम, कृष्णा दीक्षित, शैलेंद्र त्रिपाठी, अजय ठाकुर, राजीव भट्ट, अखिलेश त्रिपाठी, प्रिया सिंह, संगीता वर्मा आदि मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (26.3.12)
भर्ती जल्द शुरू न हुई तो आंदोलन

(UPTET : If Recruitment NOT Starts then Agitation / Andolan )

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने सरकार को दी चेतावनीलखनऊ में हुए लाठीचार्ज की निंदा की रविवार को गुलाबबाड़ी परिसर में बैठक करते टीईटी अभ्यर्थी। 
फैजाबाद। टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को गुलाबबाड़ी में संपन्न हुई। इस दौरान बीती 20 मार्च को लखनऊ में मौन प्रदर्शन कर रहे टीईटी प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किए जाने की भर्त्सना की गई और दोषी पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग हुई। इसके साथ ही टीईटी भर्ती प्रक्रिया फिर से प्रारंभ करने की मांग की गई।
जिलाध्यक्ष अनिल मौर्या ने कहा कि टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थी अपनी परेशानी से सरकार को अवगत कराने जा रहे थे, किंतु उनकी समस्याओं को सुनने के बजाय उन पर लाठी बरसाई गई। यह घटना लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली रही। महामंत्री अवधेश प्रताप सिंह ने ऐलान किया कि यदि सरकार ने इस प्रकरण में स्वत: संज्ञान नहीं लिया और भर्ती शुरू नहीं कराई, तो फिर प्रदर्शन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा। बैठक को कोषाध्यक्ष संतोष सिंह, अनिल कुमार तिवारी, सूर्यभान पांडेय, राकेश कुमार पांडेय, विनय दुबे, शिव कुमार यादव, राम कुमार वर्मा ने भी संबोधित किया। संचालन अमृतांश श्रीवास्तव ने किया। इस बैठक में राकेश पंाडेय, आदिवंश, इरफान, उमाशंकर, रेनू निषाद, पूजा सिंह, सरोज, करूणा, विजय शंकर, पंकज आदि मौजूद रहे।


News : Amar Ujala (26.3.12)

No comments:

Post a Comment