Tuesday, March 27, 2012



जल्द नियुक्तियां न हुईं तो भूख हड़ताल - टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में दी गई चेतावनी 
(UPTET Sitapur : If Recruitments Not Starts sooner then Hunger Strike, Warning in TET Sangarsh Morcha Meeting )

सीतापुर। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को नेहरू पार्क लोहार बाग में हुई। इसमें देवेंद्र सिंह ने कहा, बेरोजगार युवक अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे है और इसके बदले उन्हें पुलिस की लाठियां मिल रही हैं। उन्होंने शासन से मांग की कि जल्द प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति हो नहीं तो प्रदेश के सभी टीईटी पास अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठेंगे।
 सुनील तिवारी ने आह्वान किया कि सभी अभ्यर्थी ज्यादा संख्या में बैठक में मौजूद रहें। रमेश चंद्र यादव ने कहा, प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया विज्ञापन के आधार पर ही होगी अन्यथा सभी टीईटी पास अभ्यर्थी उग्र आंदोलन करने को मजबूर हाेंगे। जिलाध्यक्ष सर्वेश जोशी ने कहा, हमारा प्रतिनिधि मंडल 26 मार्च को मुख्यमंत्री से वार्ता करेगा तथा जल्द विज्ञापन के आधार पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग रखी जाएगी। यदि इसमें टीईटी का राजनीतिकरण हुआ या कोई हेर फेर किया गया तो अभ्यर्थी उग्र आंदोलन एवं आमरण अनशन करेंगे। इस दौरान कार्तिकेय तिवारी, विनीत, शमीम, रेखा सिंह, राशी सिंह, निशा सिंह, लखन सिंह आदि मौजूद थे। 

लोहारबाग पार्क में धरने पर बैठे टीईटी शिक्षक।

News : Amar Ujala (26.3.12)
बैठक में लाठीचार्ज की निंदा 
(UPTET Mahoba : Condemned Lathicharge in Meeting )

महोबा। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियाें की आल्हा चौक स्थित अंबेडकर पार्क में संपन्न हुई बैठक में लखनऊ में मौन जुलूस दौरान हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की। साथ ही सरकार को चेतावनी दी कि यदि 26 मार्च को टीईटी भर्ती प्रक्रिया बहाल न हुई तो 30 मार्च को विधानसभा के सामने आमरण अनशन किया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए रमाशंकर अनुरागी ने कहा कि लाठीचार्ज करने वाले दोषी पुलिसकर्मिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। सुरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में यदि कोई बदलाव किया गया तो सभी सफल टीईटी अभ्यर्थी कचहरी की शरण लेने को मजबूर हो जाएंगे। सरकार को इसका खामियाजा वर्ष 2014 के चुनाव में भुगतना पड़ेगा। बैठक में दीपक कौशल, राजकुमार, रामकिशोर कुशवाहा, धीरेंद्र तिवारी, आशाराम, देवसिंह राजपूत, शिवलाल राम बिहारी, देवेंद्र सोनी, अजीत, चंद्रशेखर मौजूद रहे। (ब्यूरो)


News : Amar Ujala (26.3.12)
टीईटी उत्तीर्ण छात्रों की नियुक्ति न होने पर संघर्ष 
(UPTET : Sangarsh  if Recruitment Not Starts for TET Passed Candidates )

•बैठक कर बनाई संघर्ष समिति 
कोंच (जालौन)। टीईटी उत्तीर्ण छात्रों ने रविवार को एक बैठक करके नियुक्ति प्रक्रिया के खटाई में पड़ने को लेकर तीखा आक्रश व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री के आश्वासन को देखने के बाद ही संघर्ष की रणनीति बनाई जाएगी। रविवार को सरोजिनी नायडू पार्क में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आगे की रणनीति तय करने के लिये उन्होंने 27 मार्च को फिर से एक बैठक सरोजिनी नायडू पार्क में बुलाई जाएगी। रविवार को एक संघर्ष समिति का भी गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष रुचि गुप्ता, आशुतोष दुबे, महामंत्री योगेश कुमार, संगठन मंत्री नेहा गुप्ता व जुबैद, प्रवक्ता त्रिभुवन पटेल व जीशान, कोषाध्यक्ष सुशांत नायक, विधिक सलाहकार रुचिर नायक को बनाया है। इस दौरान कमलेश कुशवाहा, सौरभ गुप्ता, विवेक नायक, नरेंद्र पुरोहित, दीपा गुप्ता, मीनू राठौर, प्रियंका वर्मा, ओमजी गुप्ता, जीतू यादव, सुमित रिछारिया, संजय निरंजन, मनीष नगरिया, नितिन पहारिया, अनुराग गुप्ता, प्रदीप सविता, गौरव बाजपेयी, जीशान अख्तर, जितेंद्र राठौर उपस्थित रहे।

 News : Amar Ujala (26.3.12)
शिक्षकों की भर्ती पर रोक से रोष 
(UPTET Orai : TET Candidates angry over stay/suspended on Recruitment Process, Demanded to start as soon as possible )

उरई (जालौन)। टीईटी अभ्यर्थियों में रुकी पड़ी भर्ती प्रक्रिया को लेकर रोष है। टीईटी संघर्ष मोर्चा ने रविवार को बैठक कर चयन प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू किए जाने की मांग की।
मीडिया प्रभारी रामजी सोनी ने प्रदेश सरकार पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भारी कमी हो जाएगी, लेकिन सरकार निष्क्रिय है। कोषाध्यक्ष आविद अंसारी ने बताया कि संगठन को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिये आपसी सहयोग की जरूरत है। उपाध्यक्ष सोनम गुप्ता ने समस्त महिला टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को एकजुट होने का आग्रह किया। सचिव मनोज कौशल ने कहा कि यदि टीईटी रद्द हुई तो गरीब छात्रों का ज्यादा नुकसान होगा। सहमंत्री सौरभ गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह निष्क्रिय है। ज्ञान सिंह ने कहा कि सरकार चयन प्रक्रिया के लिये स्वतंत्र है। महामंत्री शशिकांत पाल ने कहा कि सरकार सरकार मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया जल्द शुरू कर दे जिससे सभी का भविष्य उज्जवल हो सके। बैठक में आकांक्षा, ज्योति दुबे, सुमन पाल, अशोक श्रीवास्तव, सुमित, मंगल, विनोद साहू, सत्यप्रकाश, अश्वनी अवस्थी, अनुराग, गजेंद्र पाल सिंह, प्रेमचंद्र चौधरी, भूपेंद्र सक्सेना जयदीप अवस्थी आदि उपस्थित थे। उधर, जालौन में हुई बैठक में अभ्यर्थियों पर हुये लाठीचार्ज पर रोष जताया गया। बैठक में धीरज साहू , विध्यपाल विपिन पाल ,मंगल सिंह चौहान, अध्यक्ष मनोज कुमार बाथम, खुशबू पाटकार, शिल्पी गुप्ता, आरती यादव, आशीष श्रीवास्तव, आशुतोष यादव, अनिल मिश्र, आशीष प्रजापति, मनोज सोनी, शैलेंद्र सेंगर, नागेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

News : Amar Ujala (26.3.12)

टीईटी प्रक्रिया में देरी से बीएड बेरोजगारों में रोष
(UPTET Kannoj : B. Ed Unemployed Angry over Delay in Recruitment Process of TET Candidates )

सौरिख (कन्नौज)। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों की बैठक में नियुक्ति प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर रोष जताया गया। बैठक के दौरान टीईटी परीक्षा में हुई धांधली पर बसपा सरकार को जमकर कोसा गया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उम्मीद जताई गई कि वह अत्महत्या की कगार पर खड़े बीएड बेरोजगारों की सुध लेंगे। बैठक में तय किया गया कि 31 मार्च को इस बारे में डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा और प्रदेश स्तर तक आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। बैठक समाप्त होने के बाद सभी युवा बेरोजगारों ने अपनी मांगों को लेकर कस्बा में शांति मार्च निकाला। रूबैद आलम की अध्यक्षता में नरेंद्र सिंह यादव के आवास पर हुई बैठक में योगेंद्र यादव, सुनील अग्निहोत्री, नीरज यादव, अमित कोयला, आशीष पाल, मोहसिन खां, पूजा यादव, ममता पाल, शिवकांत यादव, सुमित गोयल व मयंक त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (26.3.12)
शहीद उद्यान में बैठक करते टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी  
(UPTET Hardoi : TET Candidate's Meeting in Saheed Udyan, Teacher is NOT Employment But a Subject of Respect )

  • टीईटी अभ्यर्थी आज करेंगे भूख्‍ा हड़ताल 
  • शिक्षक बनना रोजगार नहीं सम्मान का विषय  
 हरदोई। शिक्षक बनने को लेकर सड़कों पर उतरे टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा आंदोलन पर उतर आया है। रविवार को मोर्चा के पदाधिकारियों ने बैठक कर रणनीति बनाई और कहा कि शिक्षक बनना रोजगार ही नहीं, बल्कि सम्मान का विषय है और सोमवार को मोर्चा के पदाधिकारी भूख हड़ताल कर अपना विरोध जताएंगे।
शहीद उद्यान में हुई बैठक में मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि टीईटी उत्तीर्णों के लिए शिक्षक बनना केवल रोजगार ही नहीं, बल्कि उनके सम्मान का बिंदु है और हम अपने सम्मान को कभी बिकने नहीं देंगे। चूंकि परीक्षा को रद करने या इसे पात्रता बनाना उनके साथ व नियमावली का मजाक व संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए आंदोलन तो किया ही जाएगा, न्यायालय में भी गुहार लगाई जाएगी।
मोर्चे के संरक्षक सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि मांगों को लेकर जिले के सभी टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार सोमवार को कलक्ट्रेट में एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठ कर विरोध जताएंगे और उसके बाद मांगों का सीएम को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को देंगे। बैठक में मोर्चा अध्यक्ष अवनीश यादव ने कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की। बैठक को हिमांशु मिश्र, राजीव पांडेय, अपूर्व श्रीवास्तव, आशीष सिंह, ज्योति गुप्ता, बीना सोनी, खुशबू श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया।

News : Amar Ujala (26.3.12)
सुमेरपुर में टीईटी अभ्यर्थी प्रदर्शन करते - सुमेरपुर-पैलानी मार्ग पर जाम लगाया
(UPTET Hameerpur : TET Candidates Made Demonstration, Made Jam on Sumerpr-Pailanee Way)
  • सुमेरपुर-पैलानी मार्ग पर जाम लगाया
भरूआ सुमेरपुर (हमीरपुर)। लखनऊ में टीईटी पास बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में रविवार को सुमेरपुर-पैलानी मार्ग सांकेतिक जाम लगा बेरोजगारों ने आक्रोश जताया। इस दौरान पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।
कसबे के ठडे़श्वरी आश्रम में टीईटी पास बेरोजगारों ने बैठक कर लखनऊ में हुए लाठीचार्ज की निंदा की। कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी जायज मांगों के लिए बात कहने का अधिकारी है। उन्हें बेरोजगारी भत्ता नहीं बल्कि नौकरी चाहिए। कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो प्रदेश के तीन लाख अभ्यर्थी सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे। बैठक के बाद मौजूद अभ्यर्थियों ने सुमेरपुर पैलानी मार्ग पर जाम लगाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर रामबाबू चक्रवर्ती, राममोहन शुक्ला, बालकृष्ण गुप्ता, आश्विनी कुमार, मोहन शिवहरे, प्रवीण गुप्ता, सिद्दीक अहमद, संदीप दत्त, चंद्रकांत शुक्ला, रामविलास चक्रवर्ती, मनीष त्रिवेदी, देवेंद्र वर्मा, सत्यप्रकाश वर्मा, रूपराम सोनकर सहित अन्य अभ्यर्थी मौजूद रहे।


News : Amar Ujala (26.3.12)

(UPTET Mahoba : Condemned Lathicharge in Meeting )

महोबा। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थिया की आल्हा चौक स्थित अंबेडकर पार्क में संपन्न हुई बैठक में लखनऊ में मौन जुलूस दौरान हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की। साथ ही सरकार को चेतावनी दी कि यदि 26 मार्च को टीईटी भर्ती प्रक्रिया बहाल न हुई तो 30 मार्च को विधानसभा के सामने आमरण अनशन किया जाएगा
बैठक को संबोधित करते हुए रमाशंकर अनुरागी ने कहा कि लाठीचार्ज करने वाले दोषी पुलिसकर्मियाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। सुरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में यदि कोई बदलाव किया गया तो सभी सफल टीईटी अभ्यर्थी कचहरी की शरण लेने को मजबूर हो जाएंगे। सरकार को इसका खामियाजा वर्ष 2014 के चुनाव में भुगतना पड़ेगा। बैठक में दीपक कौशल, राजकुमार, रामकिशोर कुशवाहा, धीरेंद्र तिवारी, आशाराम, देवसिंह राजपूत, शिवलाल राम बिहारी, देवेंद्र सोनी, अजीत, चंद्रशेखर मौजूद रहे। (ब्यूरो)

News : Amar Ujala (26.3.12)
सरकार हमें क्रांतिकारी न बनाए 
(UPTET : Government Make us Teacher Not Kranikari / Revolutionary )

शमसाबाद। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने कहा कि सरकार हमें शिक्षक बनाने की पहल करे न कि क्रांतिकारी बनाने की। इस दौरान उन्होंने मांगें लिखी पट्टिकाएं दिखाकर रोष प्रकट किया। 
रविवार को नगर के सरस्वती विद्या मंदिर में मोर्चा की बैठक में अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार भर्ती पर लगी रोक हटाकर टीईटी पास लोगों को शिक्षक बनाने की पहल करे। बैठक में मौजूद लोगों ने एक स्वर में लखनऊ में हुए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि सरकार मेरिट के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करे। उन्होंने आवाहन किया कि प्रदेश के सभी टीईटी पास लोग संगठित हों और जब तक मांगे पूरी न हो तब तक संघर्ष जारी रखे। उन्होंने कहा कि सरकार उन्हे क्रांतिकारी न बनाए। इस दौरान उपाध्यक्ष संजय गिरि, कोषाध्यक्ष ब्रजेश शर्मा, राजीव कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, तैयव अहमद, शकील अहमद, ईश्वर दयाल, दृश्यपाल, धीरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, अफरोज खां आदि लोग मौजूद रहे। 
  • पट्टिकाए दिखाकर रोष प्रकट करते टीईटी उत्तीर्ण। 

News : Amar Ujala (26.3.12)
चार हजार ड्राफ्ट अभी भी डायट में पड़े 
(UPTET : 4000 Draft are still lying in DIET )

इटावा। नौकरी के संकट से जूझ रहे टीईटी आवेदकों के ड्राफ्ट भी समस्या बने हुए हैं। करीब साढ़े छह हजार आवेदकों के यह ड्राफ्ट डायट और बैंक की आपसी समस्या से डायट में ही रखे हैं। तीन माह बाद अब तक सिर्फ ढाई हजार ड्राफ्ट ही जमा हुए हैं। ऐसे में चार हजार ड्राफ्ट अभी भी बैंक मेें जमा नहीं हुए हैं। ड्राफ्ट की अवधि महज छह माह है, इसमें तीन माह गुजर चुके हैं
टीईटी आवेदकों ने नौकरी के लिए प्रदेश भर की डायट पर आवेदन किए हैं। जिले की डायट पर ही करीब 77 हजार आवेदन आए हैं। इनमें करीब 6500 आवेदन पत्रों के साथ ड्राफ्ट भी लगे हैं। इनका मूल्य करीब 20 लाख रुपए है। इन ड्राफ्ट्स की अवधि छह माह निर्धारित है। इस अवधि में ही इन ड्राफ्ट को बैंक में जमा होना चाहिए। ड्राफ्टों को आए हुए करीब तीन माह गुजरने को हैं। लेकिन अभी तक सिर्फ ढाई हजार ड्राफ्ट ही बैंक में जमा हो पाए हैं। शेष ड्राफ्ट डायट में ही रखे हैं। इस संबंध में डायट में कार्यरत पटल सहायक का कहना हैं कि बैंक ने एक साथ सभी ड्राफ्ट लेने से इंकार कर दिया जिससे समस्या है।
बैंक को लिखा है पत्र
डायट प्राचार्या सरोज श्रीवास्तव का कहना रहा कि सेंट्रल बैंक में विभाग का खाता है। उसी में टीईटी आवेदकों के ड्राफ्ट जमा किए जा रहे हैं। बैंक ने यह कहते हुए परेशानी जताई कि एक साथ काफी संख्या में ड्राफ्ट जमा करने पर क्लीयरिंग में दिक्कत आती है। इसलिए एक दिन में सिर्फ 50 ड्राफ्ट स्वीकार किए जा सकते हैं। इस पर बैंक का पत्र भेजा गया है।

News : Amar Ujala (26.3.12)
टीईटी अभ्यर्थी माननीयों तक पहुंचाएंगे अपनी बात
(UPTET Lalitpur : TET Candidates Bring their Points to Respected Peoples sitting in Government)
  • पोस्टकार्ड अभियान की हुई शुरूआत 
  • उप जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन 
ललितपुर। टीईटी अभ्यर्थियों ने माननीयों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए पोस्टकार्ड अभियान की शुरूआत कर दी है। उन्होंने कंपनी बाग में बैठक कर करीब सात सौ पोस्टकार्ड लिखे। इसके बाद उपजिलाधिकारी सदर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कंपनी बाग में हुई बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि जब तक टीईटी भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक पोस्टकार्ड अभियान चलेगा। पोस्टकार्ड लिखने का मकसद राज्यपाल, मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री, शिक्षा निदेशक, प्रमुख सचिव, मानव संसाधन मंत्रालय एवं न्यायाधीश को सच्चाई से अवगत कराना है। छात्रों ने दिन - रात एक कर परीक्षा उत्तीर्ण की है। ऐसे में कोई भी नहीं चाहता कि परीक्षा रद हो। यदि प्रदेश सरकार ने टीईटी अभ्यर्थियों की भर्ती में सहयोग नहीं किया तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए बाध्य हो जाएंगे। राजेंद्र राठौर ने कहा कि कुछ लोगों ने चयन प्रक्रिया को उलझाने के लिए न्यायालय में वाद दायर कर दिया है, पर हम सभी को पूर्ण विश्वास है कि न्यायालय का निर्णय छात्रों के हित में ही आएगा।
इस मौके पर रवींद्र साहू, अंतिम कुमार जैन, नीलम मिश्रा, प्रियंका वर्मा, रिचा जैन, सुमनेश जैन, प्रभा, रश्मि, संध्या, वर्षा बबेले, सोनाली, आलोक श्रीवास्तव, जितेंद्र, अनुराग शर्मा, मनोज दुबे, धर्मेंद्र, संचित कटारे, राजेंद्र राठौर, राजेंद्र रजक, विजय, ब्रषभान, दीपक , नीलेश पुरोहित, मनोहर, राहुल तिवारी, आलोक, अभिषेक शर्मा, लखन, अतिक खान, देवेंद्र, मुकेश, राहुल, राहुल नायक, अमित जैन, आशीष यादव, कुंजबिहारी, दिलीप सैन, दीपक गुप्ता, आलोक व्यास, भारत भूषण, संतोष गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
बैठक के उपरांत अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया, इसमें टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती करने की मांग की गई।


News : Amar Ujala (26.3.12)

No comments:

Post a Comment