Thursday, March 29, 2012

UPTET : TET Candidates will seize Assembly


टीईटी उत्तीर्ण करेंगे विस का घेराव
(UPTET : TET Candidates will seize Assembly )

मुजफ्फरनगर(ब्यूरो)। टीईटी उत्तीर्ण छात्रों की कंपनी बाग में हुई बैठक में 30 मार्च को लखनऊ में विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया गया। बुधवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष बलकेश चौधरी ने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण छात्रों की भर्ती प्रक्रिया में जान बूझकर लेट लतीफी की जा रही है। हरेंद्र मलिक, अमित बालियान, संजय राजपूत, पराग अरोरा, महबूब अली, सतेंद्र, नैनपाल, राहुल, साकिद अली, परवेंद्र मलिक, नवीन सैनी, राजीव कौशिक, अमित कुमार, महेंद्र सैनी, गौरव गर्ग, रजनी, मनोज और मोनिका उपस्थित रहे। 

लखनऊ जाएंगे टीईटी पास

संभल। टीईटी संघर्ष मोर्चा केतत्वावधान में 30 मार्च को लखनऊ विधानसभा के सामने धरना प्रस्तावित है। इसको सफल बनाने के लिए टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण बीएड बेरोजगार शाम पांच बजे संभल के रोडवेज बस अड्डे से लखनऊ रवाना होंगे। यह जानकारी नवनीत चौधरी ने दी। 


शिक्षा सचिव के बयान की निंदा
ढबारसी। टीईटी उत्तीण अभ्यर्थियों की बैठक में बेसिक शिक्षा सचिव के उस बयान की निंदा की गई। जिसमें नियमावली में संशोधन की बात कही गई है। वक्ताओं ने कहा कि अध्यापकों का चयन शैक्षिक मेरिट के आधार पर नहीं बल्कि टीईटी की मैरिट के आधार पर होना चाहिए। सुरेंद्र कुमार, नवल सिंह राणा, रतन त्यागी, विजयपाल सिंह, अथर अली आदि मौजूद रहे।


विशिष्ट बीटीसी की तर्ज पर बनेगी मेरिट - टीईटी पास को झटका
•अभ्यर्थियों ने कहा-अन्याय हुआ तो कोर्ट जाएंगे

सहारनपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा की मेरिट की बजाय पुराने सिस्टम से अंकों की मेरिट के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी से उन हजारों अभ्यर्थियों को झटका लगा है, जिन्होंने यूपी बोर्ड से इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के बाद बीएड की डिग्री हासिल की है। ऐसे अभ्यर्थियों का कहना है कि अंकों के हिसाब से उनकी मेरिट सीबीएसई वालों से कम ही रहती है और इस स्थिति में विशिष्ट बीटीसी की तरह इस बार भी वे फिसड्डी ही रह जाएंगे। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब पुरानी मेरिट सिस्टम से ही नियुक्ति तय की जानी है तो फिर परीक्षा कराने का क्या फायदा और पास होने से क्या लाभ?यूपी बोर्ड वाले ऐसे ही अभ्यर्थियों विकास कुमार, रवींद्र कुमार और अरविंद सिंह का कहना है कि उनके बोर्ड में काफी मेहनत के बाद भी इतनी अच्छी मेरिट नहीं आती थी जितनी सीबीएसई बोर्ड में आती रही है। शिक्षक पात्रता परीक्षा की व्यवस्था लागू होने के बाद उन्हें लगा था कि अब उनके साथ न्याय हो पाएगा। अंकों के हिसाब से मेरिट कम होने के बावजूद उन्होंने परीक्षा पास की और मेरिट भी अच्छी रही, मगर अब तो इस एग्जाम और इसके परिणाम का कोई मतलब ही नहीं रह गया है। 
उन्होंने कहा कि सहारनपुर मंडल से ही पास होने वाले 21 हजार अभ्यर्थियों में 40 फीसदी से ज्यादा ऐसे हैं जो यूपी बोर्ड वाले हैं और उनकी मेरिट सीबीएसई वालों से नीचे ही रहेगी। इसलिए हजारोें अभ्यर्थियों के लिए तो टीचर बनने का ख्वाब पहले ही टूट गया है। यदि उन्हें न्याय नहीं मिलता है तो वे कोर्ट जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। अब सरकार को टीईटी की मेरिट के सिस्टम से ही नियुक्तियां करनी चाहिएं, क्योंकि परीक्षा पास करके अभ्यर्थियों ने कोई गुनाह तो नहीं किया। यह भी जरूरी नहीं है कि जिसकी अंकों की मेरिट अच्छी हो, वही टीचर बनने योग्य हो और टीईटी एग्जाम पास करने वाला नहीं। 

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने दिया धरना


रामनगर (सं.)। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने बुधवार को टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में शास्त्री चौक पर धरना दिया। नेतृत्व अश्वनी मौर्य ने किया। 50 से अधिक संख्या में मौजूद अभ्यर्थियों ने मांग की कि टीईटी पास लोगों की मेरिट के आधार अध्यापक पद पर भर्ती की जाए। सरकार से मांग की कि प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती टीईटी मेरिट सूची आधार पर की जाए। धरना में राजेश झा, सुरेंद्र यादव, सृजन श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, आरती शुक्ला, रमेश गुप्ता, मनीष सिंह आदि मौजूद थे।

टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक एक को

भदोही। यूपी टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में रविवार, पहली अप्रैल को पूर्वाह्न 10 बजे भदोही तहसील परिसर में एक सभा का आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए आदिल अंसारी ने समस्त टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से बैठक में भाग लेने की अपील की है। कहा कि मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया आगे बढ़ाने की मांग की जाएगी।

टीईटी धारकों ने किया प्रदर्शन

हक के लिए पीछे नहीं हटेंगे
(UPTET : TET Candidates FIGHT for their RIGHT )
रायबरेली। प्रशिक्षित स्नातक संघ की अगुवाई में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी 30 मार्च से विधानसभा के सामने लखनऊ में धरना प्रदर्शन के साथ ही आमरण अनशन करेंगे। संघ के जिलाध्यक्ष करूणेंद्र मिश्र ने जिले के सभी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से लखनऊ कूच करने के लिए अपील की है। कहा है कि हक के लिए पीछे नहीं हटा जाएगा।

शांति मार्च आज
मऊरानीपुर (झांसी)। टी ई टी संघर्ष मोर्चा की बैठक में टीईटी में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिलाए जाने के संबंध में 29 मार्च को नुनाई बाजार से उपजिलाधिकारी कार्यालय तक शांति मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। बैठक में शांति मार्च के बाद अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिलाए जाने की मांग से संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को भेंट करने का निर्णय लिया गया। बैठक में एच के राजपाल, सरताज अली, हेमंत दोंदेरिया, पुष्पेन्द्र यादव, अनूप अग्रवाल, रोहित खरया, नितिन बिलैया, इंदर सोनी, राजीव ताम्रकार, पंकज मिश्रा, महेंद्र शर्मा, मनीष पाठक, डा.ॅ अजय तिवारी, रोहित झांगड़ी मनीष पाठक आदि उपस्थित रहे 

संघर्ष करेंगे टीईटी अभ्यर्थी

बहराइच। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक किसान पीजी कालेज परिसर में बुधवार को हुई। समस्याओं पर चर्चा करते हुए 30 मार्च को विधानसभा के सामने प्रदेश व्यापी धरना-प्रदर्शन में शामिल होने की रूपरेखा तैयार की गई। प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिल सका है, इसलिए सभी को संघर्ष के लिए तैयार हो जाना चाहिए। 

 News : Amar Ujala (29.3.12)
शैक्षिक आधार पर भर्ती का होगा विरोध
(UPTET : If Selection is Based on Acadmic Ground , then TET Candidates oppose it)

दर्शननगर। शैक्षिक योग्यता के आधार पर टीईटी परीक्षा पास लोगों को शिक्षक बनाने की घोषणा अभ्यर्थियों को रास नहीं आई है। नई सरकार ने प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति शैक्षिक आधार पर करने की घोषणा की है। इसी घोषणा के बाद टीईटी परीक्षा पास अभ्यर्थी सरकारी घोषणा के विरोध में आ गए हैं। बीएड बेरोजगारों ने सूर्यकुंड पर बैठक की। बैठक में नई शिक्षक नियुक्ति की व्यवस्था का विरोध करने का निर्णय लिया गया। 


संघर्ष करेंगे टीईटी अभ्यर्थी
बहराइच। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक किसान पीजी कालेज परिसर में बुधवार को हुई। समस्याओं पर चर्चा करते हुए 30 मार्च को विधानसभा के सामने प्रदेश व्यापी धरना-प्रदर्शन में शामिल होने की रूपरेखा तैयार की गई। प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिल सका है, इसलिए सभी को संघर्ष के लिए तैयार हो जाना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 30 मार्च को विधानसभा के सामने प्रदेश के टीईटी अभ्यर्थियों ने धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। जिसमें बहराइच के भी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों। गुरुवार को कपूरथला स्थित इंदिरा उद्यान के पार्क में पुन: बैठक होगी। 

News : Amar Ujala (29.3.12)
टीईटी भर्ती प्रक्रिया बदली तो कोर्ट जाएंगे
(UPTET : If Recruitment Process Changed, then Move to Court )

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा ने नहर कालोनी परिसर में धरना दिया और कलेक्ट्रेट तक मौन जुलूस निकाला। लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए
टीईटी अभ्यर्थियों ने कहा यदि सरकार भर्ती प्रक्रिया में संशोधन करती है तो छात्र न्यायालय का दरवाजा खटखटा कर मुआवजा मांगेंगे।बुधवार को राजेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बीच मार्च को लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की गई। टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती तत्काल शुरू किए जाने की मांग करते हुए अभ्यर्थियों ने कहा यदि भर्ती प्रक्रिया में किसी प्रकार का संशोधन किया जाता है तो तीस मार्च को लखनऊ में प्रस्तावित प्रदेश स्तरीय आंदोलन के दौरान मोर्चा के सदस्य छात्र आमरण अनशन करेंगे। सदस्यों ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत संबंधित सूची भी सरकार से मांगने का निर्णय लिया जिसके आधार पर भर्ती प्रक्रिया में संशोधन किया जा रहा है। राजेन्द्र चौधरी ने कहा यदि सरकार बेरोजगार टीईटी अभ्यर्थियों को नौकरी दिलाने के लिए ठोस कदम नहीं उठाती है अभ्यर्थी विधानसभा के सामने आत्मदाह करेंगे। धरना सभा को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व नहर कालोनी से कलेक्ट्रेट तक मौन जुलूस निकाल कर टीईटी अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर अनिल, रामू कटियार, धर्मेन्द्र साहू, रामबाबू, कुलभास्कर, शिवशंकर, प्रदीप सिंह, मनीष श्रीवास्तव, सुरेन्द्र कुमार और शिवशंकर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (29.3.12)

आत्मदाह /Sucide is of coward step, What their family thinks. People should avoid such step and made effort through court / RTI to know process is going to change OR NOT, Any draft for such change is prepared OR NOT.
Their are many ways, Government functioning is on rules . And Court protects constitutional rights.
टीईटी अभ्यर्थियों ने अनशन किया , नियुक्ति की मांग को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन
(UPTET : TET Candidates Performed Anshan , Submitted Memorandum to DM regarding recruitment )

कलेक्ट्रेट में संघर्ष मोर्चा के बैनर तले हुए अनशन में मौजूद टीईटी अभ्यर्थी 

इटावा। टीईटी अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर बुधवार को कचहरी में एक दिवसीय अनशन किया। उ.प्र. शिक्षक पात्रता परीक्षा संघर्ष मोर्चा के बैनर तले हुए इस अनशन में शासन से भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की गई। उनका कहना रहा कि जब तक उनको न्याय नहीं मिल जाता तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा गया।कचहरी परिसर में सैकड़ों की संख्या में मौजूद टीईटी अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष वैभव यादव ने शासन से मांग की कि भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाए। मो. शारिक निसार ने कहा कि जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता तब तक लड़ाई जारी रहेगी। अतुल श्रीवास्तव ने टीईटी मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। हरेंद्र यादव एवं शिवशंकर ने कहा कि नियुक्ति में देरी के कारण छात्र मानसिक तनाव से ग्रसित हो रहे हैं।
डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि टीईटी परीक्षा किसी भी दशा में निरस्त न की जाए तथा भर्ती प्रक्रिया विज्ञापन के अनुसार अतिशीघ्र प्रारंभ कराई जाए। टीईटी प्रवेश परीक्षा फार्म के आवेदन से लेकर अब तक प्रत्येक अभ्यर्थी 20 हजार या उससे अधिक की धनराशि इस भर्ती के संदर्भ में खर्च कर चुका है। इसलिए प्रक्रिया में हो रही देरी के कारण उत्तीर्ण अभ्यर्थी घोर मानसिक तनाव व अवसाद झेल रहे है। इस प्रकरण में करीब पांच लाख उत्तीर्ण छात्रों के भविष्य का प्रश्न है। अनशन में विपुल, गौरव कुमार, अभिषेक यादव, आनंद पाल, आलोक कुमार, विजय, विनय, गजेंद्र, प्रियंका कुशवाहा, ज्योति, श्वेता भदौरिया, सीमा यादव, सानिया खान, लवनीन पांडेय, शाहीन सिद्दीकी, अंजली बाथम, महेंद्र सिंह, विपिन कुमार, दिलीप सक्सेना, सुनील यादव, सर्वेश यादव, रामप्रकाश, आलोक कुमार आदि मौजूद रहे।
लोक समिति बेरोजगारी को बनाएगी मुद्दा


जैतपुर के एबीएसए पर शिकंजा कसा - 33 अध्यापकों पर घर बैठे पगार लेने का आरोप 
(UPTET : TET Enquirey , Investigation reveals 33 teachers gets salary at their HOME)
•सीओ (बाह) कर रहे हैं मामले की जांच
•सीडीओ ने एसडीएम से सप्ताहभर में मांगी रिपोर्ट
•एबीएसए से की जा रही है पूछताछ

बाह। टीईटी परीक्षा पास कराने को लेकर धीरे-धीरे परतें खुलती नजर आ रही हैं। नई जांच में अब घर बैठे शिक्षकों को वेतन दिए जाने का मामाल गर्मा गया है। परीक्षा पास कराने के नाम पर 84 लाख की रकम के साथ रमाबाई नगर में जैतपुर ब्लाक के दो शिक्षक रतन मिश्रा और विनय सिकरवार के पकड़े जाने के बाद ब्लाक के परिषदीय स्कूलों में घर बैठकर पगार देने का मामला तूल पकड़ गया है। अब जैतपुर के खंड शिक्षा अधिकारी संजय सिंह पर दोहरी जांच का शिकंजा कस गया है। मामले की जांच कर रहे सीओ, बाह सिद्धार्थ पूछताछ में जुटे हैं। सीडीओ राजकुमार श्रीवास्तव ने एसडीएम से सप्ताहभर में रिपोर्ट तलब की है।
टीईटी प्रकरण में रतन मिश्रा और विनय सिकरवार का नाम आने के बाद से प्रशासन ने गंभीर रुख अपना लिया है। जैतपुर के खंड शिक्षाधिकारी पर महीनेदारी वसूलकर विकास खंड के कई शिक्षक-शिक्षिकाओं को घर बैठकर तनख्वाह दिलाने का आरोप लगाया गया है।
सूत्रों का कहना है कि सीओ बाह ने खंड शिक्षाधिकारी से पूछताछ की है। मामले में आरोपी शिक्षक-शिक्षिकाओं के नाम भी दर्ज कराए गए हैं। 
जल्द ही शिक्षक-शिक्षिकाओं के बयान दर्ज किए जाने की तैयारी है। सूत्र बताते हैं कि मामले की लीपापोती के प्रयास भी शुरू हो गए हैं।

News : Amar Ujala (29.3.12)

No comments:

Post a Comment