Tuesday, March 20, 2012

खुद लिखो अपनी सफलता का मंत्र

खुद लिखो अपनी सफलता का मंत्र

  कानपुर:सफलता हासिल करने का नया तो कोई बना बनाया फार्मूला है न ही इसको पढ़ा जा सकता है। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्‍वविद्यालय में आयोजित यूथ कान्‍क्‍लेव सक्‍सेज मंत्र के दूसरे दिन देश और दुनिया की जानी मानी हस्तियों ने युवाओं को सक्‍सेज मंत्र दिया लेकिन इसका कोई बना बनाया फार्मूला देने से इंकार कर दिया। युवा दस्‍तक के सहयोग से आयोजि‍त समारोह में कुलपति प्रोफेसर अशोक कुमार ने सफलता के लिए उत्‍कृष्‍टता को अनिवार्य बताया। खचाखच भरे ऑडिटोरियम में विशेषज्ञों और छात्रों ने खुलकर सवाल- जवाब किया।
समारोह के मुख्‍य वक्‍ता डाक्‍टर अवध दुबे ने पसंद के क्षेत्र में ही करियर बनाने की सलाह दी। डाक्‍टर एएस प्रसाद ने जीवन के सकारात्‍मक और नकारात्‍मक दोनों चेहरो की जानकारी दी। मैनेजमेंट गुरू और आईआईएम अहमदाबाद के एल्‍यूमिनी अनुराग कश्‍यप ने इंटरपरसनल स्किल की उपयोगिता बताई। टोक्‍यो यूनिवर्सिटी जापान के प्रोफेसर मनीष बियानी ने सफलता के गूढ़ रहस्‍यों का खुलासा किया। वालीवुड एक्‍टर पेंटल ने सफलता को पागलपन का नाम दिया। उन्‍होंने छात्रों से अपनी क्षमता का मूल्‍यांकन करने की सलाह दी।
प्‍लेसमेंट सेल के इंचार्ज सिधांशु राय ने छात्रों की करियर की दृष्टि से इस तरह के कार्यक्रम को बेहद महत्‍वपूर्ण बताया। संचालन डाक्‍टर मनीष गुप्‍ता और एंकर सैफ ने किया।
सक्‍सेज मंत्र
-    कठिन परिश्रम
-    नियमों का पालन
-    लक्ष्य की स्‍पष्‍टता
-    अनुशासन
-    निरंतरता
-    संचार कौशल
-    शारीरिक और मानसिक फिटनेस
गुरू के सक्‍सेज मंत्र
-    सफलता एक्‍सीलेंस से मिलेगी- कुलपति प्रोफेसर अशोक कुमार
-    सफलता को अपनी धर्मपत्‍नी की तरह हमेशा साथ रखने की आदत डालनी होगी- अनुराग सक्‍सेना, मैनजमेंट गुरू
-    सफलता पागलपन का दूसरा नाम- पेंटल, अभिनेता
-    खुद ही लिखना पड़ता है सफलता का मंत्र- सिधांशु राय, प्‍लेसमेंट हेड

No comments:

Post a Comment