Tuesday, March 20, 2012

लाठी चार्ज से टीईटी अभ्यर्थियों में रोष

UPTET Peaceful Demonstration, Police Lathicharge on TET Candidates


टीईटी पास युवकों पर बरसीं लाठियां
मौन जुलूस निकाल कर मुख्यमंत्री को देने जा रहे थे  ज्ञापन, 25 घायल ।

 लखनऊ। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) रिजल्ट निरस्त न करने और शिक्षक पद पर शीघ्र भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर मौन जुलूस निकाल कर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ज्ञापन देने जा रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने हुसैनगंज चौराहे पर पानी की बौछार के साथ लाठी चार्ज कर दिया।
इसमें 25 युवक-युवतियां घायल हुए हैं। वहीं पुलिस का कहना है विधानभवन जा रहे टीईटी पास युवकों को रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया, पर इसमें कोई घायल नहीं हुआ है। यहां से खदेड़े जाने के बाद भी टीईटी पास अभ्यर्थियों ने हिम्मत नहीं हारी और गोमती के किनारे झूलेलाल पार्क में पहुंचे और धरना देकर बैठ गए। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने 26 मार्च को उच्चाधिकारियों से वार्ता कराने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। संघर्ष मोर्चा के शिवकुमार मेहता व नितिन पाठक ने कहा है कि वार्ता के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। टीईटी पास अभ्यर्थी 11 बजे चारबाग स्टेशन के पास केकेसी पर एकत्र हुए और यहां से जुलूस निकाल कर विधानभवन की ओर चले। हुसैनगंज चौराहे पर एसपी पूर्वी विजय भूषण, एसपी पश्चिम राकेश कुमार और क्षेत्राधिकारी विशाल पांडेय भारी पुलिस बल के साथ खड़े थे।
उन्होंने टीईटी पास अभ्यर्थियों को विधानभवन जाने से रोका और न मानने पर उन पर लाठी चार्ज कर दिया। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई। लड़के और लड़कियां इधर-उधर छिपकर किसी तरह बचने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें निकाल-निकाल कर पीटा। टीईटी पास अभ्यर्थियों ने घायल होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और वहां से भागकर झूलेलाल पार्क में पहुंचे और धरने पर बैठ गए।






News : Amar Ujala (21.3.12)




UPTET : TET Candidates Upset and Angry for Police Lathicharge on Thousands of Candidates who are doing peaceful demonstration


लाठी चार्ज से टीईटी अभ्यर्थियों में रोष


(UPTET : TET Candidates Upset and Angry for Police Lathicharge on Thousands of Candidates who are doing peaceful demonstration)


गुरसहायगंज अंप्र: लखनऊ में सहायक अध्यापक नौकरी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हजारों टीईटी अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा किये गये लाठी चार्ज से अभ्यर्थियों में रोष व्याप्त है।
रामकृष्ण नगर में अमित शर्मा के निवास पर हुई बैठक में टीईटी अभ्यर्थियों ने पुलिस की इस बर्बर कार्रवाही की भ‌र्त्सना की। बैठक को संबोधित करते हुए अमित शर्मा ने कहा कि यूपी की निवर्तमान सरकार ने तो वैसे ही नौकरी के नाम पर युवाओं को ठगा था। ऐसे में युवाओं के दर्द के समझने वाले सूबे के युवा मुख्यमंत्री के कार्यकाल में पुलिस की इस की कार्रवाही की कल्पना भी नहीं की गई थी।
टीईटी अभ्यर्थियों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस की यह कार्रवाही बिल्कुल अनुचित है। वहीं बैठक में अभिषेक चतुर्वेदी ने कहा कि इस घटना से प्रदेश के हर जिले में टीईटी अभ्यर्थी अपने आंदोलन को और तेज कर दें। यह लड़ाई तब तक चलेगी जब तक हमें अपना हक नहीं मिल जाता। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 23 मार्च को जिले भर के टीईटी अभ्यर्थी जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों से अवगत करायेंगे। बैठक को पंकज गुप्ता, सुधाकर श्रीवास्तव आदि लोगों ने भी संबोधित किया। इस मौके पर दिवाकर, विक्रम, करन, सचिन गुप्ता, सुरभि चतुर्वेदी, स्नेहलता, प्रगति आदि मौजूद रहे


News : Jagran (20.3.12)

टीईटी में पास होने के बाद भी हजारों कैंडीडेट्स को नौकरी तो नहीं मिली लेकिन सोमवार को उनकी पुलिस की लाठियां जरुर मिल गईं
नियुक्ति की मांग को लेकर विधान सभा का घेराव करने जा रहे सैकड़ों अभ्यार्थियों को हुसैनगंज चौराहे पर रोक लिया गया और इसके बाद भी जब वह नहीं माने तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें दर्जनों कैंडीडेट्स घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है सुबह हुए लाठीचार्ज के बाद टीईटी के कैंडीडेट्स देर शाम पुलिस की बर्बरता के खिलाफ झूलेलाल पार्क में आमरण अनशन पर बैठ गएदौड़ा दौड़ा कर पीटाटीईटी अभ्यर्थियों पर सोमवार को पुलिस का कहर टूट पड़ा. सुबह करीब दस बजे सैकड़ों कैंडीडेट्स विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे इनकी मांग थी कि टीईटी में क्वालीफाई होने के बाद भी इनको अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई इसके साथ ही वह टीईटी निरस्त ना करने की मांग सरकार से कर रहे थे.जब यह कैंडीडेट्स हुसैनगंज चौराहे पर पहुंचे तो पुलिस ने इनको आगे बढऩे से रोक लिया. जब कैंडीडेट्स बैरीकेटिंग तोड़ आकर आगे बढऩे की कोशिश करने लगे तो पहले इन पर पानी बौछार की गई और इसके बाद भी जब यह आगे बढ़ते रहे तो पुलिस को इन पर लाठीचार्ज करना पड़ा. लाठीचार्ज के बाद सड़क पर भगदड़ मच गई और पुलिस की चपेट में बहुत से आम नागरिक भी आ गए. जिनकी पुलिस ने जमकर पिटाई की. इसके बाद पुलिस ने जान बचाकर भाग रहे टीईटी अभ्यर्थियों को दुकानों से खींच खींच कर मारा. दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाईउत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा पिछले कई दिनों से टीईटी को निरस्त ना करने और टीईटी में पूर्व निर्धारित प्रक्रिया को चयन का आधार बनाए जाने की मांग कर रहा था. इसको लेकर सोमवार को टीईटी कैंडीडेट्स का झूलेलाल पार्क में प्रदर्शन था. टीईटी अभ्यर्थियों का कहना था कि लगभग तीन लाख कैंडीडेट्स ने टीईटी की परीक्षा पास की है लेकिन कुछ अधिकारियों की मिली भगत से इसमें पैसा लेकर कुछ कैंडीडेट्स को पास करा दिया गया. कैंडीडेट्स का कहना था कि उन चंद कैंडीडेट्स की वजह से सरकार को सभी अभ्यार्थियों की परीक्षा निरस्त नहीं करना चाहिए. बल्कि जांच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

No comments:

Post a Comment