Sunday, March 25, 2012

UPTET : TET Candidate's Heartbeat fast for Next Hearing in Highcourt


टीईटी पास अभ्यर्थियों की बढ़ी धड़कन

बरेली: टीईटी पास अभ्यर्थियों की धड़कन तेज हो गई है। हाइकोर्ट में 26 मार्च को बहस होगी जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग
 और सरकार के पक्ष रखने पर भविष्य का फैसला होगा। भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का दबाव बनाने को टीईटी पास
 अभ्यर्थियों ने शनिवार को गांधी उद्यान में बैठक की। लखनऊ प्रदर्शन में लाठीचार्ज की निंदा के बाद अभ्यर्थियों ने दोबारा
 घेराबंदी का ऐलान किया। टीईटी संगठन के अध्यक्ष अरुण अवस्थी ने कहा कि हाइकोर्ट में सरकार और बेसिक शिक्षा
 विभाग का पक्ष नीयत को दिखाने के लिए काफी होगा। भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए जल्द शासनादेश जारी नहीं हुआ
 तो युवाओं के सब्र का बांध टूट जाएगा। उपाध्यक्ष केशव सिंह भदौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने युवाओं की तरक्की 
का वादा किया है इसलिए सिर्फ 800 फर्जी अभ्यर्थियों को सजा दें। बैठक में कपिल शर्मा, राहुल श्रीवास्तव, 
अंकित कुमार, अमित कुमार त्रिपाठी, गौरव चौहान, हृदेश यादव, कपिल गंगवार, हिमांशु कुमार आदि मौजूद रहे।

News : Jagran (24.3.12)
****************************

However as per Allahabad Highcourt hearing date is 29th March 2012 :

UPTET : Allahabad Highcourt - Stay on Primary Teacher Seletion through TET Exam, Next
 hearing on 29th March 2012
See Status :-

No comments:

Post a Comment