Sunday, March 25, 2012

UPTET Devaria : TET Candidates Warned for Movement


टीईटी अभ्यर्थियों ने दी आंदोलन की चेतावनी


 देवरिया: टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को टाउनहाल प्रांगण में आयोजित की गई। इसमें टीईटी अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी नियुक्ति शीघ्र नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी

बैठक को संबोधित करते हुए गोरखनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ में शांति मार्च के दौरान पुलिस ने टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया जो पूरी तरह से अलोकतांत्रिक था। अनुराग मल्ल ने कहा कि कोई भी आंदोलन संगठित होकर लड़ा जा सकता है। ऐसे में जिले के सभी टीईटी अभ्यर्थी मोर्चा का सदस्य बनकर आंदोलन का अंग बनें। मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलेगा और यदि यह वार्ता विफल होती है तो पूरे प्रदेश में आंदोलन चलाया जाएगा

बैठक में रघुवंश शुक्ला ने कहा प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से उत्तीर्ण अभ्यर्थी हर तरह से नियुक्ति के पात्र हैं। ऐसे में नियुक्ति प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाए। इस अवसर पर संजय यादव, विजय सिंह, सरस्वती राम त्रिपाठी, मदन यादव, मनोज सिंह, चन्द्रकेश शर्मा, हरेन्द्र पुरी, अमित मिश्र, विकास पाण्डेय, वेद प्रकाश सिंह, शचीन्द्र दूबे, बृजेश दूबे, श्री प्रकाश तिवारी, राजेश त्रिपाठी, अमरदेव सिंह, हेमंत प्रजापति, जीतेन्द्र दीक्षित, शैलेश मणि त्रिपाठी, दिलीप गुप्ता, रामअशीष वर्मा, अमरजीत कुशवाहा, मुकेश पाण्डेय, आत्म प्रकाश मिश्र तथा मुन्ना कुमार विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।


News : Jagran (25.3.12)

No comments:

Post a Comment