Friday, March 23, 2012

UPTET : Big Difference between Government Order - GO and Advertisement


शासनादेश और विज्ञापन में बड़ा अंतर

(UPTET : Big Difference between Government Order - GO and Advertisement )

इलाहाबाद। टीईटी उत्तीर्ण बीएड संघर्ष मोर्चा के अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन के शासनादेश और विज्ञापन के काफी अंतर है। अध्यक्ष पं. रविशंकर पांडेय का कहना है कि 27 सितंबर का जो संशोधित शासनादेश है उसमें टीईटी को सिर्फ उत्तीर्ण करना ही अनिवार्य है मेरिट शैक्षिक गुणांक के आधार पर बनाने की बात है।

इसके साथ ही बीएड डिग्री धारकों को एक जनवरी 2012 तक ही पात्र माना गया है। जबकि 30 नंवबर को जो विज्ञप्ति जारी की गई है उसमें चयन प्रक्रिया टीईटी की मेरिट है


(It is Surprised, How highcourt decided selection through TET merit is OK, That time they have not seen such orders.Probably this allegation is totally wrong, OR If any of visitor having facts etc. please inform on this through COMMENT).


See Highcourt Decision : http://uptet2011-news.blogspot.in/2011/12/uptet-allahabad-highcourt-dismissed.html

Some other links :
http://uptet2011-news.blogspot.com/2012/01/uptet-btc-good-news-for-tet-qualified.html
http://uptet2011-news.blogspot.com/2012/01/each-uptet-qualified-candidate-will-get.html


See Other News Related to UPTET on 24-March-2012--------  

टीईटी अभ्यर्थियों ने रखा उपवास
     
  गोरखपुर। लखनऊ में हुए लाठीचार्ज के विरोध में टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने शुक्रवार को टाउनहाल स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष उपवास रखा। प्रदेश संयोजक नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों पर लाठीचार्ज सरकार के दमन का प्रतीक है। प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष मिश्र ने कहा कि जो सरकार युवाओं के बल पर सत्ता में आयी है वही सरकार टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की उम्मीदों पर पानी फेर रही है।
महामंत्री आनंद कुमार ने कहा कि लाठीचार्ज से युवाओं का मनोबल टूटने वाला नहीं है। यदि अति शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया नहीं शुरू हुई तो प्रदेश व्यापी आंदोलन फिर छेड़ा जाएगा। इस दौरान प्रबल प्रताप शाही, शिवम श्रीवास्तव, प्रभात शुक्ला, बैरिस्टर राय, विनोद कुमार सिंह, योगेंद्र यादव, प्रशांत अग्रहरि, तुफैल अहमद, विकास वाजपेयी, आनंद पांडेय, नीलम जायसवाल, कुसुम पांडेय, नाजिस, कविता पांडेय, मुराली राम सिंह, विजय प्रताप सिंह, कमलेश कुमार, दिलीप वर्मा, विनय कुमार, रमेश मौर्या, अच्छेलाल, नीरज पांडेय, राकेश चौधरी, शाकिर अली आदि मौजूद रहे।


टीईटी पास छात्रों की बैठक

No comments:

Post a Comment