Monday, April 2, 2012


टीईटी अभ्यर्थियों के साथ अन्याय न करे सरकार
(UPTET : Govt. do not make Injustice with TET Candidates)
 
From Facbook Update / Information is -
hamare 10 saathi civil hospital me admit karaye gye..bt abhi tk unhone apna anshan nhi toda hai. Avantika ji iss samay wahin pr hai and unhone hi mujhe ye information di.... I salute their spirit and dedication....
Tet morcha zindabaad (Information posted by a Facbook user-uptet)

मऊ : पिछली सरकार में सर्वाधिक उत्पीड़न टीईटी अभ्यर्थियों का हुआ। अब यह सरकार भी बदले की भावना से काम कर रही है। नियुक्ति के नाम पर उन्हें गुमराह किया जा रहा है। अपना अधिकार मांगने पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। युवा मुख्यमंत्री के राज में युवाओं पर ही ढाया जा रहा यह जुल्म सरकार के लिए संकट बन सकता है। इसलिए राज्य सरकार को चाहिए कि पहले से ही उत्पीड़ित, आर्थिक-मानसिक रूप से शोषित बेरोजगार टीईटी अभ्यर्थियों के साथ अन्याय न करे। उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए अतिशीघ्र भर्ती की प्रक्रिया शुरू करे। ये बातें रविवार को बुनकर कालोनी में हुई टीईटी अभ्यर्थियों की बैठक में कही गई। वक्ताओं ने कहा कि टीईटी में हुई गड़बड़ी की राज्य सरकार अपने तंत्र एवं संसाधनों से जांच कराये, दोषियों को सजा दे, किंतु निर्दोष हजारों अभ्यर्थियों के साथ अन्याय न करे। टीईटी के ही मेरिट से शिक्षक भर्ती प्रक्रिया संपन्न कराने से अच्छे एवं प्रतिभावान शिक्षकों का चयन हो सकेगा। इससे प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार आयेगा। बैठक में गत 30 मार्च को लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की गई। इस घटना से सरकार का बेरोजगार युवाओं के प्रति छल किए जाने की नीयत की बू आती है। अंत में निर्णय लिया गया कि 30 मार्च से लखनऊ में शुरू आमरण अनशन में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का 4 अप्रैल को उत्सर्ग एक्सप्रेस से रवाना होगा। 
इस मौके पर सुनील गावस्कर, अनिल द्विवेदी, अरुण यादव, पंकज राय, सुबास मौर्य, विपिन कुमार, दीनानाथ यादव, संजय बरनवाल, मुनीर अहमद, संजय भारती, रीना भारती, अनिल कुमार, संजय यादव, अच्छेलाल चौहान, जमील अख्तर, सर्वेश पांडेय, बबलू भास्कर आदि उपस्थित रहे।

News : Jagran (1.4.12)
न्यायालय की शरण में जाएंगे टीईटी अभ्यर्थी
(UPTET : TET Candidates will take help of Court )


बिजनौर : सरकार से निराशा मिलने पर अब टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी न्यायालय की शरण में जाएंगे। यह निर्णय जिले के समस्त टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने रविवार को एक दिवसीय धरने में लिया। रविवार को टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी एसोसिएशन के बैनर तले बड़ी संख्या में अभ्यर्थी एजाज अली पार्क में एकत्र हुए। यहां उन्होंने जल्द से जल्द नौकरी दिलाने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। वक्ताओं ने अभी तक नियुक्ति नहीं मिलने पर रोष प्रकट किया। कहा कि शासन की इस प्रक्रिया से उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। बाद में सभी ने न्याय के लिए न्यायालय की शरण में जाने का निर्णय लिया। अध्यक्षता धर्मेंद्र सिंह व संचालन परवेंद्र सिंह ने किया। अब्दुल शाकिर, रघुवेन्द्र सिंह, मोहम्मद खुर्शीद, अनिल सिंह, शाकिर, सत्यवीर सिंह, प्रशांत रस्तोगी व जितेंद्र आदि मौजूद थे।
----
राज्यमंत्री से मिले टीईटी अभ्यर्थी
नूरपुर : शीघ्र नियुक्ति दिलाने की मांग को लेकर टीईटी अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल पर्यटन राज्यमंत्री मूलचंद चौहान से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। मिलने वालों में दीपक, ललित, पुष्पेन्द्र, सतेन्द्र, हाशिम व नरेंद्र आदि थे।


News : Jagran (1.4.12)

No comments:

Post a Comment